Scholarship Scheme: स्कॉलरशिप को लेकर सीएम सैनी का निर्देश, बोले- मेधावी स्टूडेंट आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई न छोड़ें

Haryana News Hindi
X

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रिव्यू मीटिंग के दौरान स्कॉलरशिप योजनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में स्टूडेंट्स को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं को लेकर गुरुवार को रिव्यू मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का बैंक खाता अब आधार से कनेक्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि SC और BC कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप योजनाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

सीएम सैनी बैठक में कहा कि सरकार मकसद है कि प्रदेश का कोई भी स्टूडेंट स्कॉलरशिप राशि से वंचित न रहे। अधिकारी ऐसा सुनिश्चित करेंगे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्कीमों से जुड़े मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ तालमेल रखना जरूरी है।

स्कूल और कॉलेज करें सूचित

सीएम सैनी ने बैठक में कहा कि स्कूल और कॉलेज भी योजनाओं की जानकारी स्टूडेंट्स को दें। इसके साथ स्टूडेंट्स से स्कॉलरशिप के ऑनलाइन फार्म भरवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी मेधावी और जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई न छोड़े। योग्य स्टूडेंट्स का बैंक खाता आधार से लिंक करवाकर उन्हें स्कॉलरशिप देनी जरूरी है।

इस पोर्टल पर करें आवेदन

सरकार का कहना है कि प्रदेश में जो भी छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह सभी 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि प्रतियोगिता के दौर में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्ग के मेधावी स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से योजना चलाई जा रही है। स्टूडेंट्स की श्रेणी, कक्षा और मार्क्स के आधार पर 8000 से 12000 रुपए तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

स्टूडेंट्स को कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी?

  • SC कैटेगरी के 10वीं क्लास के विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत अंक लाने पर 8000 दिए जाएंगे।
  • इसी तरह SC कैटेगरी में 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को शहरी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत नंबर लाने पर 8000 से10000 रुपए मिलेंगे।
  • स्नातक (BA) स्तर पर 65 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) मार्क्स लाने पर 9000 से 12000 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • पिछड़ा वर्ग (BC) A कैटेगरी के 10वीं क्लास के विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत अंक लाने पर 8000 दिए जाएंगे।
  • पिछड़ा वर्ग (B) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) और 75 प्रतिशत (ग्रामीण) नंबर लाने पर 8000 रुपए दिए जाएंगे।
  • सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को 10वीं क्लास में 80 प्रतिशत (शहरी) और 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक लाने पर 8000 रुपए दिए जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story