Chetak Express Train: चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए 'चेतक एक्सप्रेस ट्रेन' को मिली मंजूरी, जानिए कब से होगी शुरू ?

X
चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए चलेगी चेतक एक्सप्रेस ट्रेन।
Haryana Chetak Express Train: चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए चेतक एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
Haryana Chetak Express Train: चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए चेतक एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। बहुत जल्द चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए चेतक एक्सप्रेस का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। इसे लेकर अंबाला रेलवे मंडल ने ट्रेन संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। मंडल की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे मंडल का कहना है कि इस ट्रेन का संचालन पहले भी किया जाना था, लेकिन पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के कारण ट्रेन के शेड्यूल को रोक दिया गया था।
पहले भी तय किया था शेड्यूल
रेलवे मंडल का कहना है कि इस ट्रेन को पिछले साल 10 सितंबर में शुरु करने का प्लान था। लेकिन उस वक्त शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन को सुबह 9:15 बजे उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होना था, इसके बाद दोपहर करीब 3:45 बजे वापस उदयपुर के लिए रवाना होना था। चुनाव की वजह से रेलवे बोर्ड ने शेड्यूल जारी नहीं किया था। चंडीगढ़ प्रशासन भी ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।
गुलाब चंद कटारिया ने की बैठक
बता दें कि चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक की थी। बैठक में चंडीगढ़ से धार्मिक स्थलों की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की गई थी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में धार्मिक स्थलों के लिए दूसरे ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी।
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस काम को अक्टूबर 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि चेतक एक्सप्रेस का संचालन सितंबर तक किया जा सकता है।
