CLU Case: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ CLU केस में चार्जशीट दाखिल, जानें क्या आरोप लगा?

Haryana News Hindi
X

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह। 

Change of Land Use Case: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ CLU मामले में चार्जशीट दाखिल हो गई है। आइए जानते हैं चार्जशीट में उन पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं।

Change of Land Use Case: चैंज ऑफ लैंड यूज (CLU) मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने कांग्रेस नेता राव नरेंद्र को आरोपी बनाते हुए नारनौल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। 12 साल पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में यह मामला सामने आया था। हुड्डा के कार्यकाल के दौरान राव नरेंद्र सिंह स्वास्थ्य मंत्री थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके राव नरेंद्र पर CLU के बदले करोड़ों रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में इनेलो ने स्टिंग का वीडियो और ऑडियो भी जारी किया था, जिसे सबूत के तौर पर लोकायुक्त को सौंपा गया था। लोकायुक्त को शिकायत मिलने पर एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की गहनता से जांच की थी, जिसके बाद रिपोर्ट लोकायुक्त को दी गई।

करोड़ों की मांगी थी रिश्वत

जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद जनवरी 2016 में गुरुग्राम के एंटी-करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था। दाखिल चार्जशीट में आरोप है कि सीएलयू मंजूरी के बदले में राव नरेंद्र सिंह ने 30 से 50 करोड़ रुपए रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में करीब 6 नेताओं के शामिल होने की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच नारनौल यूनिट के DSP अशोक डागर द्वारा की जा रही है। DSP द्वारा ही अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश हर्षाली चौधरी की अदालत में चार्जशीट पेश की गई है।

कार्रवाई राजनीतिक एजेंडा- राव नरेंद्र सिंह

इस मामले में राव नरेंद्र सिंह का कहना है कि यह सब BJP की बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने कहा, 'मैं झुकूंगा नहीं, न ही डरूंगा। 12 साल पुराने मामले को फिर से उछालना एक साजिश है। यह सब राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।'

सिंह ने आगे कहा, 'मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सच्चाई की जीत होगी।'

बता दें कि इस मामले में कई सवाल उठाए जा रहे हैं। जैसे- चालान ऐसे समय पर क्यों दिया गया है, जब राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। विपक्ष का कहना है कि यह कार्रवाई एक राजनीतिक एजेंडा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story