CET Exam 2025: हरियाणा में CET एग्जाम की फाइनल डेट पर आज लगेगी मुहर, जानें क्या होगा परीक्षा का पैटर्न

Haryana CET Exam
X

हरियाणा CET एग्जाम में नकल करने वालों के खिलाफ आयोग लेगा एक्शन।

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में CET एग्जाम की फाइनल डेट को लेकर सीएम सैनी आज आयोग के साथ चर्चा कर सकते हैं। ऐसे में आज एग्जाम की अंतिम तिथि जारी की जा सकती है।

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की फाइनल डेट को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के साथ आज CM नायब सिंह सैनी चर्चा करेंगे। बातचीत के बाद आज एग्जाम की डेट फाइनल की जा सकती है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि आयोग की ओर से जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जुलाई को एग्जाम करवाया जा सकता है।

2 दिन में 4 सेशन में आयोजित होगी परीक्षा
CET पेपर के लिए करीब 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। आयोग ने सुरक्षा मानकों के कारण 334 सेंटर कम कर दिए हैं। ग्रुप-C के लिए होने वाले परीक्षा के लिए 3.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोग की ओर से एग्जाम 2 दिन में 4 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम 2 दिन में पूरी हो जाएगी।

हर सेंटर पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात

परीक्षा के वक्त जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही हैं।

एग्जाम सेंटर पर लगेंगे CCTV
मुख्य सचिव ने CET एग्जाम के लिए बनाए गए एग्जाम सेंटरों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। एग्जाम सेंटर वहीं बनाए गए हैं, जहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा उन्हीं स्कूलों और कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां चाहर दीवारी है। एग्जाम सेंटरों पर CCTV लगाए जा रहे हैं।

एग्जाम का पैटर्न क्या होगा ?

  • हरियाणा CET का एग्जाम 12वीं के स्तर पर आधारित होगा। हालांकि अंग्रेजी और हिंदी सब्जेक्ट का स्तर 10वीं के लेवल का होगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी। यह सीट एग्जाम सेंटर में HSSC देगा। जिसमें आपको सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • CET का एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम में 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के 4 ऑप्शन होंगे, जिनमें से सही जवाब चुनकर OMR सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा। हर सवाल का जवाब देना जरुरी होगा। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। किसी सवाल का जवाब न देने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा।
  • CET के पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर करने के लिए स्टूडेंट को 1 घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा। एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाएगा। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 50% नंबर लाना अनिवार्य है, इसी तरह SC, ST और OBC जैसी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 40% मार्क्स तय किए गए हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story