Surveillance System: हरियाणा के 11 शहरों में CCTV सर्विलांस की सुविधा, वाहनों की होगी रियल टाइम ट्रैकिंग

Haryana News Hindi
X

हरियाणा के 11 शहरों में लगेंगे CCTV सर्विलांस सिस्टम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana Surveillance System: हरियाणा के 11 शहरों में CCTV बेस्ड सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

Haryana Surveillance System: हरियाणा में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि प्रदेश के 11 शहरों में CCTV पर आधारित सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे।CCTV सर्विलांस सिस्टम पर करीब 9 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे लेकर कॉर्पोरेशन की इलेक्ट्रिकल विंग ने टेंडर लगा दिया है, जो 25 सितंबर को खोला जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 11 शहरों फतेहाबाद, हिसार, कैथल, पानीपत, सिरसा, जींद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी और चरखी दादरी में CCTV बेस्ड सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे। इस काम को 6 महीने के भीतर टेंडर लेने वाली फर्म या एजेंसी को पूरा करना पड़ेगा। इस सिस्टम को लगाने का उद्देश्य वीडियो निगरानी और स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) तकनीक के माध्यम से रोड सेफ्टी और रियल टाइमिंग व्हीकल ट्रैकिंग को बढ़ाना है।

30 दिन तक रिकॉर्ड रहेगा सुरक्षित

वीडियो निगरानी और यातायात निगरानी करने के लिए 11 शहरों में से हर शहर में करीब 10 स्ट्रेटेजिक जगहों और एक जिला केंद्रीय स्थान पर CCTV उपकरण/हार्डवेयर लगाए जाएंगे। इन जगहों का पहले सर्वे किया जाएगा, उसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल करके इन जगहों को फाइनल कर दिया जाएगा। चिह्नित जगहों पर लगने वाले कैमरों में 4 बुलेट कैमरा भी लगाए जाएंगे, जो जनरल सर्विलांस के लिए रहेंगे। वहीं 4 NNPR कैमरा ट्रैफिक ट्रैकिंग के लिए लगेंगे। इन कैमरों में 30 दिनों तक की फुटेज सुरक्षित रहेगी और इसका कंट्रोल रूम जिला पुलिस मुख्यालय में होगा।

प्रोजेक्ट से क्या फायदा होगा ?

  • इस प्रोजेक्ट के जरिए हर शहर में वीडियो निगरानी और NVR में स्थानीय रिकॉर्डिंग होगी।
  • ऑटोमैटिक व्हीकल नंबर प्लेट की पहचान की जा सकेगी।
  • जिला स्तर पर केंद्रीकृत निगरानी की जाएगी।
  • शहर में केंद्रीय स्थान पर डेटा इकट्ठा किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर इसे हासिल किया जा सकेगा।
  • वाहन चोरी होने पर या अनधिकृत इस्तेमाल का पता लगाने में मदद मिल सकेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story