Cancer Centers: हरियाणा के 7 जिलों में बनेंगे 'कैंसर डे केयर सेंटर', स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने की घोषणा

Health Minister Arti Singh Rao
X

हरियाणा के 7 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर सेंटर।

Haryana Cancer Centers: हरियाणा में कैंसर के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए 7 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है।

Haryana Cancer Centers: हरियाणा में कैंसर के मरीजों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। जिलों में सेंटर स्थापित हो जाने के बाद मरीजों को अस्पताल के महंगे इलाज से छुटकारा मिल जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक PGI के साथ एग्रीमेंट भी कर लिया है।

PGI करेगा सहयोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 30000 से ज्यादा कैंसर की बीमारी से पीड़ित रोगी पंजीकृत हैं। प्रदेश में कैंसर डे केयर सेंटर बन जाने के बाद मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए दूर शहरों के प्राइवेट अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के PGI रोहतक के साथ हुए अनुबंध के अनुसार अलग-अलग जिलों से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

कौन से 7 जिलों में बनेंगे सेंटर ?

प्रदेश के जिन 7 जिलों जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, सोनीपत और रोहतक में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर्स में फिजिशियन, मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। इसके अलावा मरीजों को कीमोथेरेपी जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना नहीं पड़ेगा।

डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग

कैंसर डे केयर सेंटर में मरीजों के इलाज से पहले डॉक्टरों को 2 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं नर्सिंग स्टाफ को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। कई जगहों पर डॉक्टरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मुताबिक प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है। अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति कर ली गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर समेत दूसरे कामों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story