बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत का मामला: सीएम सैनी ने जांच के आदेश दिए, पीड़ितों को मिलेगी 5-5 लाख की मुआवजा राशि

CM Nayab Singh Saini
X

हरियाणा में खिलाड़ियों की मौत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने लिया फैसला। 

Haryana Basketball Players Death: हरियाणा में 2 बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के बाद सीएम सैनी ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Haryana Basketball Players Death: हरियाणा में बास्केटबॉल के 2 खिलाड़ियों की मौत पर सैनी सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि इस दुख की घड़ी में वह परिजनों के साथ है, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम सैनी ने खेल विभाग को कहा है कि खेल परिसरों कि निरीक्षण किया जाना जरूरी है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। खेल विभाग से कहा गया है कि खेल उपकरणों और जरूरी सामान की मरम्मत और रखरखाव मजबूत तरीके से किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में फिर ना हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर इस तरह के हादसे आगे जारी रहे तो इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

2 खिलाड़ियों की हुई थी मौत

बता दें कि मंगलवार 25 नवंबर को 17 वर्षीय नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी रोहतक के लाखनमाजरा गांव में सुबह प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से उनकी छाती करीब 700 किलोग्राम का पोल गिर गया था। हादसे के बाद हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में रविवार 23 नवंबर को बहादुरगढ़ में 15 साल का बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन, शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गया था, उस दौरान उस पर लोहे का खंभा गिर गया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे मीटिंग

खिलाड़ियों की मौत के बाद 2 खेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा जांच और खेल उपकरणों की मरम्मत को ध्यान में रखते हुए कमेटी भी बनाई गई है। इसके अलावा खेल मंत्री गौरव गौतम ने कल 28 नवंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक हाई लेवल मीटिंग रखी है। इस मीटिंग में सीनियर अधिकारियों समेत सभी जिला खेल अधिकारियों को बुलाया गया है। सरकार ने खेल परिसर में पुराने उपकरणों को हटाने का आदेश भी दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story