Crop Grant: हरियाणा में बागवानी फसलों पर किसानों को मिलेगा अनुदान, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

हरियाणा में बागवानी फसल पर मिलेगा अनुदान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Horticulture Crop Grant: हरियाणा के रोहतक में किसानों को सरकार की बागवानी फसल योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का लाभ लेने के लिए सरकार ने वेबसाइट भी जारी की है, जिसके तहत आवेदन किया जा सकता है। सरकार का उद्देश्य किसानों को बागवानी, फलों, सब्जियों, फूलों और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। इन फसलों के लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा, ताकि किसान इसकी मदद से बेहतर फसल उगा सकें।
रोहतक के DC सचिन गुप्ता का कहना है कि बागवानी खेती में फलों के नए बाग लगाना, सब्जियों की खेती एकीकृत मॉडल से करना, फलों की खेती, मसालों की खेती तथा खुशबूदार पौधों की खेती करना शामिल हैं। योजना के तहत किसानों को नए बाग लगाने पर 24 हजार 500 से 1लाख 40 हजार रुपए तक प्रति एकड़, सब्जियों की खेती पर एकीकृत मॉडल के तहत 15 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
सरकार ने अनुसूचित वर्ग के लिए 25 हजार 500 रुपए प्रति एकड़, मसालों की खेती पर 15 हजार से 30 हजार रुपए प्रति एकड़, फूलों की खेती पर 8 हजार रुपए से 40 हजार रुपए प्रति एकड़ और खुशबूदार पौधों की खेती पर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अनुदान का भुगतान सीधे किसानों के खाते में होगा। अनुदान सहायता सीमा ज्यादा से ज्यादा 5 एकड़ तक दी जाएगी।
कौन सी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा?
किसानों को अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान आवेदन प्रक्रिया और अनुदान क्षेत्र सीमा के लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्योरा, हार्टनेट पोर्टल (hortnet.hortharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए किसानों के पास व्यक्तिगत विवरण, परिवार पहचान पत्र, आवेदक के बैंक खाते की पूरी जानकारी और जरूरत के हिसाब से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
