AC Buses: हरियाणावासी AC बसों में कर सकेंगे हरिद्वार समेत इन 3 रूट पर सफर, जानें किराया

रोहतक में 5 धार्मिक स्थलों के लिए बस की शुरूआत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana AC Buses: हरियाणावालों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। हरियाणा के लोगों को अब रोहतक से हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर करने के लिए AC बसों की सुविधा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इन रूटों पर जल्द ही AC बसें शुरू कर दी जाएंगी। इस फैसले की मंजूरी के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को लेटर भी भेज दिया है। मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद समय तय करके तीनों रूट पर बसों के संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग ने रोहतक डिपो को 10 नई AC बसें दी हैं। इन बसों के धार्मिक रास्तों पर संचालन को लेकर रोडवेज अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बसों की पासिंग की प्रक्रिया RTA (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की तरफ से की जा रही है, यह प्रक्रिया फाइनल स्टेज पर है।
