AC Buses: हरियाणावासी AC बसों में कर सकेंगे हरिद्वार समेत इन 3 रूट पर सफर, जानें किराया

Haryana News Hindi
X

रोहतक में 5 धार्मिक स्थलों के लिए बस की शुरूआत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana AC Buses: हरियाणा के लोगों को AC बसों की सुविधा दी जाएगी। यात्री AC बसों की सहायता से 3 जगहों पर आरामदायक सफर कर सकेंगे।

Haryana AC Buses: हरियाणावालों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। हरियाणा के लोगों को अब रोहतक से हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर करने के लिए AC बसों की सुविधा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इन रूटों पर जल्द ही AC बसें शुरू कर दी जाएंगी। इस फैसले की मंजूरी के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को लेटर भी भेज दिया है। मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद समय तय करके तीनों रूट पर बसों के संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग ने रोहतक डिपो को 10 नई AC बसें दी हैं। इन बसों के धार्मिक रास्तों पर संचालन को लेकर रोडवेज अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बसों की पासिंग की प्रक्रिया RTA (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की तरफ से की जा रही है, यह प्रक्रिया फाइनल स्टेज पर है।

कितना देना होगा किराया?
रोडवेज के मुख्य निरीक्षक कुलदीप सिंह के मुताबिक, इन AC बसों का किराया सामान्य बसों की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा है। यात्रियों को रोहतक से हरिद्वार तक सामान्य बस में 365 रुपये देने पड़ते हैं। वृंदावन जाने के लिए 250 रुपये और नैनीताल जाने के लिए 572 रुपये किराया देना होता है। ऐसे में यात्रियों को सामान्य बसों की तुलना में AC बसों में डेढ़ गुना ज्यादा किराया देना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story