Ration Depots: हरियाणा में खुलेंगे 6000 नए राशन डिपो, 2 हजार केवल महिलाओं के लिए रिजर्व, पढे़ं आवेदन से जुड़ी डिटेल

हरियाणा में खुलेंगे 6000 नए राशन डिपो।
New Ration Depots: हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार ने 6000 नए राशन डिपो खोलने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने इसमें महिलाओं को 33% आरक्षण देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से महिलाओं के लिए करीब 2000 डिपो रिजर्व होंगे। 6 हजार नए राशन डिपो खुलने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे।
फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से इस फैसले पर CM नायब सैनी की मंजूरी के लिए फाइल मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) को भेज दी गई है। मंजूरी के बाद विभाग की ओर से आवेदन मांगे जाएंगे। फूड एंड सप्लाई विभाग के मंत्री राजेश नागर का कहना है कि संभावना है कि इस योजना पर इस हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। इसे लेकर विभागीय बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें अधिकारियों के साथ चर्चा करके आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे।
आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
- आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है।
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
- कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
- महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिलेगा और नए डिपो के आवंटन में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
कैसे करना होगा आवेदन ?
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को अंत्योदय सरल पोर्टल पर लॉग-इन करना पड़ेगा।
- स्क्रीन के बाईं ओर “सेवा के लिए आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नई उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस जारी करने की सेवा चुनें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी भरें।
- पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म में भरी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
- आखिर में अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
