Haryana HCS Officers: हरियाणा में 27 HCS अधिकारियों का होगा प्रमोशन, जल्द बनेंगे IAS अफसर, देखें लिस्ट

27 HCS Officers IAS Promotion
X

हरियाणा में 27 HCS अधिकारियों को IAS पद पर प्रमोट किया जाएगा।

Haryana HCS Officers Promotion: हरियाणा सरकार की मंजूरी के बाद UPSC ने HSC के 27 अधिकारियों का IAS के पद पर प्रमोशन करने का फैसला किया है। इस फैसले पर चर्चा करने के लिए डीपीसी की बैठक भी बुलाई गई है।

Haryana HCS Officers Promotion: सरकार की मंजूरी मिलने के बाद UPSC ने हरियाणा सिविल सर्विस (HSC) के 27 अधिकारियों को बहुत जल्द भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर प्रमोशन मिलने वाला है। इसके लिए 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग भी बुलाई गई है। सरकार ने साल 2002 से लेकर 2004 बैच के HCS अफसरों को खाली पोस्ट पर IAS नियुक्त करने के लिए DPC की बैठक बुलाने के लिए लेटर भी भेजा चुका है।

14 जुलाई को होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक,14 जुलाई की बैठक में संघ लोक सेवा आयोग फैसला करेगा कि 2003 और 2004 के HCS अफसरों के साथ 2002 बैच के HCS अफसरों का IAS में प्रमोशन किया जाएगा या नहीं। सरकार की ओर से तीनों बैच के अफसरों को IAS पद के लिए योग्य माना गया है। तीनों बैच के 27 अफसरों को IAS चुनने की सिफारिश की गई है।

AG दे चुके प्रमोट करने की मंजूरी
ऐसा कहा जा रहा है कि 2002 बैच के कुछ HCS अफसरों के बारे में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिसार अदालत में आरोप पत्र दायर किया हुआ है। लेकिन अब तक आरोप तय नहीं हुए हैं। हाईकोर्ट में पेंडिंग केस की वजह से हाईकोर्ट ने निचली अदालत को अगली सुनवाई की तारीख तक सुनवाई न करने के लिए कहा है। वहीं हरियाणा के तत्कालीन एडवोकेट जनरल (AG) बलदेव राज महाजन और मौजूदा एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के HCS अफसरों को IAS बनाने के लिए कानूनी राय देते हुए कहा है कि इन्हें प्रमोट करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है।

इन 27 अधिकारियों को किया जाएगा प्रमोट


बैठक में कौन से अधिकारी होंगे शामिल ?

सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि जब अदालत में चालान पेश हो जाता है तो उसे आरोप पत्र दायर करने के रूप में माना जाएगा। इस राय के बाद एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के अफसरों को प्रमोट करने के लिए मंजूरी दी थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने DPC की बैठक बुलाने का आग्रह किया था। जिस पर 14 जुलाई 2025 की तारीख तय हुई है।

बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीनियर मोस्ट आईएएस सुधीर राजपाल और 1995 बैच के आईएएस विजेंद्र कुमार शामिल होंगे। अब तक HCS में IAS में नियुक्त करने के लिए 2020 में 3, 2021 में 4, 2022 में 8, 2023 में 10 और 2024 में 2 पद खाली हुए हैं। इस तरह कुल 27 HCS अफसर IAS में नियुक्त हो जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story