हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 20 IAS-HCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

X
हरियाणा में 20 IAS-HCS अधिकारियों का ट्रांसफर।
Haryana IAS-HCS Transfer: हरियाणा सरकार ने 20 IAS और HCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
Haryana IAS-HCS Transfer: हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने आज सोमवार को 20 IAS और HCS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जिनमें 8 IAS और 12 HCS अधिकारियों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा जारी लिस्ट में मिशन निदेशक से लेकर जिला परिषद और ग्रामीण विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं। इसे लेकर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है।
8 IAS अधिकारियों का तबादला
- IAS अधिकारी अपराजिता को मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन।
- अंकिता चौधरी को एडिशनल कमिश्नर MC गुरुग्राम ।
- प्रदीप सिंह को CEO जिला परिषद नूंह CEO DRDA
- सी जयशरदा को CEO जिला परिषद हिसार CEO DRDA
- राहुल मोदी को CEO जिला परिषद रेवाड़ी CEO DRDA
- नरेंद्र कुमार को CEO जिला परिषद रोहतक CEO DRDA
- सोनू भट को CEO जिला परिषद करनाल CEO DRDA
- विवेक आर्य को CEO जिला परिषद जींद CEO DRDA
12 HCS अधिकारी करेंगे यहां ड्यूटी
- प्रदीप अहलावत को गुरुग्राम मानेसर में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन के तौर पर नियुक्त किया गया।
- शशि वसुंधरा को ज्वाइंट डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज ।
- प्रदीप कुमार पानीपत में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन तौर पर ड्यूटी करेंगे।
- अनिल कुमार यादव यमुनानगर में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन बने।
- अश्विर सिंह को फरीदाबाद में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन तौर पर ड्यूटी करेंगे।
- प्रदीप कुमार को रोहतक स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन का पद मिला है।
- हरबीर सिंह को हिसार में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन पर काम करेंगे।
- अमित कुमार की करनाल में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन पोस्टिंग हुई है।
- प्रतीक हुड्डा को अंबाला में स्पेशल ऑफिसर सेनिटेशन पद पर नियुक्त किया है।
