हरिद्वार में आस्था पर चोट: हरियाणा के युवकों ने हर की पौड़ी पर हुक्का पीया, पुलिस ने चालान कर वीडियो शेयर किया

हरिद्वार में आस्था पर चोट : उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल हरिद्वार में एक बार फिर श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाला दृश्य सामने आया है। यहां हरियाणा से आए कुछ युवकों को हर की पौड़ी जैसी पवित्र जगह पर हुक्का पीते हुए देखा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया और पुलिस अधिनियम के तहत उनका चालान कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, चालान से मुंह छिपाते दिखे
इस घटना का 21 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक हर की पौड़ी पर खुलेआम हुक्का पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक भीड़ के बीच खड़ा होकर हुक्का पी रहा है, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु असहज महसूस दिखे। पुलिस ने तुरंत वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपियों को पकड़ा और बाद में उनका चालान कर दिया।
पुलिस ने वीडियो को मीम के रूप में किया शेयर
हरिद्वार पुलिस ने इस वीडियो को एक चेतावनी भरे अंदाज में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि "ऐसा काम क्यों करना… जिससे शक्ल ही बिगड़ जाए।" पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के आस-पास इस तरह की गतिविधियां होती हैं तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
रोहतक के रहने वाले हैं पांचों युवक
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए सभी युवक हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राजेश, अमन, योगेश, दीपक और अंकित के रूप में हुई है, जो रोहतक के एक गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, पुलिस ने चलाया ऑपरेशन लगाम
यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा के युवकों ने हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल पर अनुशासनहीनता की हो। इससे पहले 8 जून को भी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में नौ युवकों को सार्वजनिक स्थल पर शराब और हुक्का पीते पकड़ा गया था। वे सभी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके से थे। पुलिस ने मौके पर ही कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस अधिनियम के तहत दंडित किया था। इसके अलावा अभी हाल ही में चलती गाड़ी में हथियारों को लहराने पर भी हरियाणा के युवक-युवतियों पर पुलिस एक्शन हुआ था। उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन लगाम चलाकर ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का कड़ा संदेश: आस्था के स्थलों पर नहीं चलेगी लापरवाही
हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। श्रद्धा और आस्था के स्थानों पर अनुशासन और मर्यादा का पालन अनिवार्य है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि हर की पौड़ी जैसी जगह पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
