झज्जर: अंतिम पत्र लिख पार्षद लापता, खाटू श्याम में मिला, दो भाजपा नेताओं पर आरोप

Jhajjar
X

झज्जर। लापता हुआ पार्षद संजय जांगड़ा पुलिस टीम के साथ।

अपने अंतिम पत्र में दो भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर अपना मोबाइल दुकानदार के पास छोड़ लापता हुए झज्जर के वार्ड 13 का पार्षद को खाटू श्याम से बरामद कर लिया।

हरियाणा में झज्जर नगर जिला परिषद के के वार्ड 13 का पार्षद दो भाजपा नेताओं पर वार्ड के विकास में भेदभाव का आरोप लगाकर लापता होना शहर में चर्चा का विषय बना रहा। दुकानदार के पास अपना मोबाइल छोड़ लापता हुए पार्षद ने पत्र में लिखा कि यह मेरा अंतिम पत्र है, मेरे परिवार को न्याय मिले, मेरे वार्ड के हिस्से अनुसार ग्रांट मिले और काम पूरे हो। सभी को मेरा अंतिम नमस्कार। दो बड़े भाजपा नेताओं पर आरोपों के साथ पार्षद के लिखा अंतिम पत्र सामने आने के बाद शहर में हचचल बढ़ी और पार्षद व ग्रामीणों ने डीसीपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लापता पार्षद को राजस्थान के खाटू श्याम से बरामद कर लिया। जिसके बाद परिवार व पुलिस ने राहत की सांस ली।

पार्षद ने लिखा सात पेज का अंतिम पत्र

रविवार दोपहर बाद सात पेज का अंतिम नोट लिखकर वार्ड 13 के पार्षद संजय जांगड़ा लापता हो गए। लापता होने से पहले पार्षद ने अपने सात पेज के पत्र में भाजपा के दो बड़े नेताओं पर वार्ड का विकास न करवाने, ग्रांट बांटने में पक्षपात करने आदि आरोप लगाए थे। लापता होने के बाद पार्षद का मोबाइल दुकानदार से बरामद हुआ था। पार्षद के बड़े भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। अंतिम नोट में पार्षद संजय जांगड़ा ने लिखा था कि उसके वार्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं कराए जाते। जब विकास करवाने की मांग करता हैं तो उसे परेशान किया जाता है। सीएम के नाम लिखे पत्र के आखिरी में उन्होंने यह लिखा यह मेरा अंतिम पत्र है। मेरे परिवार को न्याय मिले, मेरे वार्ड के गांवों के हिस्से के अनुसार ग्रांट मिले और काम पूरे हों। सभी को मेरा अंतिम नमस्कार। सात पेज का अंतिम पत्र लिखकर जिला पार्षद के लापता होने से दिनभर इस बारे में तरह तरह के कयासों का दौर जारी रहा।

चार टीमों का किया था गठन

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 13 से पार्षद संजय जांगड़ा के लापता होने के मामले में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में सीआईए और साइबर सेल की टीम ने लापता हुए पार्षद को खाटू श्याम से सुरक्षित बरामद किया है। इस संबंध में सीआईए की चार टीमें लगातार कार्रवाई कर रही थी। इस मामले की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story