Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव ने घर पर हुई फायरिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं और मेरा परिवार...

Elvish Yadav Firing Case
X

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में 2 शूटर गिरफ्तार। 

Elvish Yadav Firing Case: गुरुग्राम के घर पर हुई फायरिंग को लेकर एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके अलावा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भी बयान सामने आया है।

Elvish Yadav Firing Case: बीते दिनों यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 वाले घर पर फायरिंग हुई थी। इस घटना से उनके फैंस और रिश्तेदारों में डर का माहौल पैदा हो गया था। इस पर एल्विश के पिता पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब फायरिंग केस को लेकर एल्विश यादव ने बीते कल सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी।

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है, 'आप सभी की शुभकामनाओं और चिंता के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद।' उनका कहना है कि इस हादसे से उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले को लेकर हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। STF की ओर से विदेश में बैठे 3 गैंगस्टरों हिमांशु भाऊ, नीरज फरीदपुरिया और सुनील सरधारनियां की लोकेशन की भी जांच की जा रही है। लोकेशन का पता लगने के बाद इंटरपोल की सहायता से तीनों को देश लाया जाएगा।

बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग

बता दें कि बीते दिन रविवार की सुबह एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले में बदमाशों ने 24 राउंड फायर किए थे। उसी दिन इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेश में बैठकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। एल्विश यादव से पहले प्रदेश में फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, जैसे फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग का मामला भी अभी तक सुलझा नहीं है।

दीपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना

हरियाणा में एल्विश यादव पर हुई फायरिंग को लेकर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'यह किसी फिल्म का शूटिंग सीन नहीं है, असली गोलियों की शूटिंग है। एल्विस के घर पर बदमाशों ने गोलीबारी करके प्रदेश में चल रहे जंगलराज का एक और नमूना पेश किया है।' इस बहाने उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

आईजी एसटीएफ हरियाणा सतीश बालन का कहना है कि रविवार को एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। विदेश से गैंगस्टर को भारत लाने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story