Murder in Gurugram: गुरुग्राम में गला काटकर युवक की हत्या, अरावली की पहाड़ियों के बीच पड़ा मिला शव

Murder in Gurugram: गुरुग्राम में 30 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक गला काटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को पहाड़ियों के बीच अंसल मोड़ पर रास्ते के किनारे फेंक दिया था। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के हाथ और मुंह चुन्नी से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव के पास से चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
झाड़ियों में पड़ा मिला शव
पूरा मामला गुरुग्राम के सोहना का बताया जा रहा है। पुलिस को आज सुबह सोहना से तावडू जाने वाले मार्ग से अरावली की पहाड़ी में अंसल को जाने वाले रास्ते के किनारे करीब 30 साल के अज्ञात युवक की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि युवक की गला काटकर हत्या की गई है। आरोपी ने मृतक के दोनों हाथों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था, उसके बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस को गार्ड को किया सूचित
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंसल चौकीदार का बूथ बना है, जबकि अंसल मोड़ पर नगरपरिषद कर्मचारियों का बूथ बना है। गार्ड सतीश ने पुलिस को फोन करके मामले के बारे में बताया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस का कहना है कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले में गार्ड से अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।