मॉडल से सरेआम बदसलूकी: गुरुग्राम में कैब का इंतजार कर रही मॉडल के सामने युवक ने की अश्लील हरकत

हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल के साथ बदसलूकी हुई।
मॉडल से बदसलूकी : हरियाणा के गुरुग्राम शहर में सार्वजनिक स्थान पर महिला की गरिमा को तार-तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मॉडल के सामने एक अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े आपत्तिजनक हरकत की। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके राजीव चौक बस स्टॉप पर हुई, जब मॉडल कैब का इंतजार कर रही थी। युवक ने न सिर्फ लड़की को घूरा, बल्कि उसके सामने अश्लील इशारे करते हुए अपनी पेंट की जिप खोल दी।
मॉडल ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया
मॉडल ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में आरोपी युवक साफ तौर पर नजर आ रहा है, जिसके चलते मामला तुरंत वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।
पहले घूरा और फिर आपत्तिजनक हरकत की
मॉडल के मुताबिक, घटना 4 अगस्त को उस समय हुई जब वह जयपुर से गुरुग्राम पहुंची थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक उसे लगातार घूरने लगा और फिर बेहद आपत्तिजनक हरकत कर डाली। मॉडल ने बिना देर किए घटना का वीडियो बनाया, जिसमें युवक सड़क पर टहलते हुए, कंधे पर बैग लटकाए और मास्क लगाए नजर आ रहा है। जैसे ही वह मॉडल के पास पहुंचता है, वह पेंट की जिप खोलता है और अश्लील इशारे करता है।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत
इस घिनौनी हरकत के बाद मॉडल ने सबसे पहले ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई और फिर सिविल लाइन थाने जाकर भी अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश जारी है। SHO कृष्ण के अनुसार, आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद ली जा रही है।
सोशल मीडिया पर मदद की अपील
मॉडल सोशल मीडिया पर सक्रिय डिजिटल क्रिएटर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी वे ब्यूटी व स्किन केयर से जुड़े वीडियो बनाती हैं। घटना के बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स से मदद की अपील करते हुए पूछा है कि क्या कोई इस युवक को पहचानता है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को कानून तक लेकर जाएंगी और आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगी।
कैब ड्राइवर ने भी नहीं उठाया फोन, 1090 भी फेल
मॉडल ने घटना के बाद राज्य की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 1090 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम पुलिस को टैग करने के बाद भी तत्काल मदद नहीं मिली। अगर लड़की को उसी समय मदद न मिले, तो सेफ्टी के दावे बेमानी हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैब ड्राइवर ने भी कॉल नहीं उठाया, जिससे उन्हें दूसरी कैब बुक करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि महिलाओं की सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा अब भी एक बड़ा सवाल है।
लोग बोले- थप्पड़ मारना चाहिए था
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुझाव दिया कि मॉडल को आरोपी को थप्पड़ मारना चाहिए था या शोर मचाना चाहिए था, लेकिन मॉडल ने कहा कि उस वक्त लड़की के मन में सुरक्षा की भावना सबसे पहले आती है। मैंने चिल्लाने या हाथापाई के बजाय खुद को सुरक्षित रखना बेहतर समझा। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है। साथ ही, मॉडल की ओर से पेश किए गए वीडियो और बयानों के आधार पर केस को गंभीरता से लिया गया है।
