गुरुग्राम: नाथूपुर में उत्तर प्रदेश के युवक की हत्या, किराए के कमरे में मिला शव

Young man killed in Gurugram
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला था युवक, गुरुवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

गुरुग्राम में नाथूपुर गांव में राहुल (21) नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।

मृतक युवक राहुल जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के समसपुर गांव का रहने वाला था, नाथूपुर में तेजपाल के मकान में किराए पर रहता था। पुलिस के शुरुआती निरीक्षण के अनुसार राहुल के गले पर किसी तेजधार हथियार से गहरा घाव है और कमरे में काफी खून बिखरा हुआ मिला है। हत्या की यह क्रूरता बताती है कि हमलावर ने बड़ी निर्ममता से वारदात को अंजाम दिया होगा।

जांच में जुटी पुलिस और FSL टीम

इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। डीएलएफ फेस तीन थाने के एसएचओ संदीप ने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें आरोपियों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और वे जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने में सफल होंगे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, पूछताछ जारी

हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए। इसके साथ ही, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक राहुल के मामा के लड़के और कुछ परिचित भी उसी इलाके में किराए के कमरों में रहते थे। पुलिस इन सभी लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और परिस्थितियों का सही अंदाजा लगाया जा सके।

शांत स्वभाव का था राहुल

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि राहुल शांत स्वभाव का था और उन्हें उसकी किसी से पुरानी रंजिश होने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश, लूटपाट या कोई अन्य विवाद शामिल हो सकता है।

परिजनों के आने का इंतजार

गुरुग्राम पुलिस ने राहुल के परिजनों को उत्तर प्रदेश में सूचित कर दिया है। परिजनों के गांव से गुरुग्राम पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों और समय का पता चल सकेगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही इस हत्याकांड के पीछे के रहस्य का पर्दाफाश करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story