गुरुग्राम में अभूतपूर्व सुरक्षा: पुलिसकर्मी बनेंगे 'कांवड़िया', खंडित होने पर देंगे अपनी कांवड़, AI ड्रोन से भी निगरानी

गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा पर अधिकारियों से प्लानिंग शेयर करते डीसीपी ट्रैफिक।
पवित्र कांवड़ यात्रा को इस बार गुरुग्राम में सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट ने एक अभूतपूर्व और फुलप्रूफ योजना बनाई है। इस बार पुलिस के जवान न केवल वर्दी में, बल्कि कांवड़ियों के भेष में भी तैनात रहेंगे। इसका मकसद किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोकना और श्रद्धालुओं की आस्था को बनाए रखना है। इसके अलावा, यात्रा की निगरानी के लिए पहली बार अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
'कांवड़िया' बनकर उपद्रव रोकेंगे पुलिसकर्मी
पुलिस कमिश्नरेट ने एक अनोखा तरीका अपनाया है, जहां विशेष रूप से चुने गए पुलिस जवान कांवड़ियों के रूप में श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहेंगे। इन जवानों का चयन तीन दिन पहले पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किया गया। इन जवानों की खासियत यह है कि वे खुद पहले कांवड़ ला चुके हैं, जिससे उन्हें कांवड़ियों के व्यवहार, उनकी गतिविधियों और कार्यशैली की पूरी जानकारी है।
इन 'कांवड़िया' पुलिस जवानों की मुख्य जिम्मेदारी किसी भी तरह के उपद्रव या हिंसा को रोकना होगा। यदि किसी कारणवश किसी श्रद्धालु की कांवड़ खंडित हो जाती है, जो कि कांवड़ियों के लिए एक बड़ा भावनात्मक आघात होता है, तो ये पुलिस जवान तुरंत अपनी तैयार रखी हुई कांवड़ देकर स्थिति को बिगड़ने से रोकेंगे। किसी भी तरह का इनपुट मिलने पर वे सीधे डीसीपी स्तर के अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे ताकि हिंसा, तोड़फोड़ या अन्य आपराधिक गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके। इन जवानों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है और बड़ी संख्या में अतिरिक्त कांवड़ भी तैयार करवाए गए हैं।
AI ड्रोन और सादे कपड़ों में पुलिस की निगरानी
कांवड़ यात्रा की निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। ये ड्रोन यात्रा मार्ग पर लगातार नजर रखेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर अलर्ट भेजेंगे। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच और महिला पुलिसकर्मी भी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी जिससे कि उपद्रवियों और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। सीसीटीवी से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एसीपी हाईवे सत्यपाल यादव, एसीपी ट्रैफिक ईस्ट संजय कुमार, एसीपी ट्रैफिक जयसिंह, एसीपी ट्रैफिक वेस्ट वीरेंद्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार से दोबारा कांवड़ उठवाई
गुरुग्राम पुलिस की सक्रियता का एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। गुरुग्राम में एक ऑटो की टक्कर से नांगल चौधरी के कांवड़िया रविंद्र शर्मा की कांवड़ खंडित हो गई थी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आनन-फानन में रविंद्र शर्मा को साथ लेकर हरिद्वार पहुंची। वहां से उनकी दोबारा कांवड़ उठवाई गई और उन्हें वापस गुरुग्राम सुरक्षित पहुंचाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी पुलिस ने साझा किया है, जो गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस की सराहना की जा रही।
हाईवे पर विशेष व्यवस्थाएं और रूट प्लान
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि पुलिस धूप, बरसात और दिन-रात की सच्ची लगन से कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने में जुटी है। पैदल चलने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कांवड़िया शिविरों में विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। NH 48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों के लिए सुरक्षित यात्रा लेन बनाने के लिए जर्सी बैरियर, बैरिकेड, कोन और रस्सी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, कांवड़ यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर जलभराव है, वहां मिट्टी डलवाकर और पेड़ों की झुकी हुई टहनियों की छंटाई के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करके व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
यातायात रूट प्लान
• सिरहौल बॉर्डर से रेवाड़ी, नारनौल, राजस्थान जाने वाले कांवड़िया वाया एयरपोर्ट रोड से द्वारका एक्सप्रेसवे पहुंचेंगे।
• नूंह, पटौदी, फर्रुखनगर और फरीदाबाद जाने वाले कांवड़िया भी इसी रास्ते से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।
• स्थानीय कांवड़िया NH 48 की डेडिकेटेड लेन का प्रयोग करेंगे।
शराब ठेकों और पेट्रोल पंपों पर विशेष निगरानी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और जिन स्थानीय मार्गों से कांवड़ियों का आवागमन होगा, उन मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी शराब के ठेकों और पेट्रोल पंपों की मैपिंग करके उनके आसपास के क्षेत्र में भी गश्त बढ़ाई जाएगी। शिविरों व लंगरों पर भी निगरानी रखने के लिए पुलिस नियुक्त की है।ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई चौराहों पर कांवड़ियों को सुरक्षित रास्ता पार कराने को अलग से ड्यूटियां लगाई है, जिसमें 72 पुलिस कर्मचारी रात में भी मौजूद रहेंगे। ड्रोन से भी मार्गों पर कांवड़ियों पर नजर रखी जा रही है ताकि उन्हें सुरक्षित विभिन्न स्थानों पर रास्ता पार कराया जा सके। यह पूरी योजना कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस के प्रतिबद्ध प्रयासों को दर्शाती है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS