Radhika Yadav: टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, मुख्य वजह का हुआ खुलासा

टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल।
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच पूरी करके आज 10 अक्टूबर शुक्रवार को जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में राधिका के पिता दीपक यादव को आरोपी बनाया गया है। हत्या की मुख्य वजह मान-सम्मान को लेकर बताई जा रही है।
इसी साल 10 जुलाई को दीपक यादव ने घर में अपनी 28 वर्षीय बेटी राधिका यादव की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त राधिका किचन में खाना बना रही थीं। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।
लाइसेंसी बंदूक से मारी थी गोली
पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया था, जिसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है दीपक ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से राधिका की हत्या कर दी थी। शुरूआती जांच में दीपक ने स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने ही अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्योंकि उन्हें ताने मारे जाते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं।
पुलिस को दीपक ने बताया था कि तानों की वजह से वह परेशान हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया था। लोगों के ताने सुनने के बाद दीपक ने अपनी बेटी से काम बंद करने को कहा था। लेकिन राधिका ने उनकी बात नहीं मानी। बता दें कि राधिका युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं। पुलिस के अनुसार पिता और बेटी में आपसी बहस और मना करने के बावजूद राधिका का अपनी राह पर चलते रहना हत्या का कारण बना।
चार्जशीट में क्या कहा गया ?
पुलिस ने 3 महीने की गहन जांच के बाद आज शुक्रवार को जिला अदालत में 420 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में बताया गया है कि पिता और बेटी के बीच लंबे वक्त से तनाव चल रहा था। दीपक राधिका को कोचिंग देने से मना करता था। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि राधिका और उनके पिता के बीच हत्या से पहले कई बार झगड़े हुए थे। दीपक को लगता था कि बेटी की आजादी और उसका ट्रेनिंग देना उनके परिवार के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाता है। चार्जशीट में साफ कहा गया है कि हत्या का कारण मान-सम्मान से जुड़ा था, न कि किसी शादी या प्रेम प्रसंग से।
पुलिस ने इस मामले में परिवार के दूसरे सदस्यों पूछताछ की लेकिन उन्होंने मना कर दिया था कि वह बाप और बेटी के बीच झगड़े के बारे में नहीं जानते थे। दीपक यादव के वकील एडवोकेट श्यामबीर सिंह के मुताबिक चार्जशीट पर अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। लेकिन उन्हें अब तक कोर्ट से चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट की कॉपी मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
