हाई-टेक चोरी : गुरुग्राम में एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 लाख गायब, मशीन को छुआ तक नहीं

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रीको ऑटो इंडस्ट्रीज के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एटीएम मशीन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना ही उसमें रखे 10 लाख से अधिक की नकदी उड़ा ली। इस हाई-टेक चोरी ने बैंक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है।
एटीएम का सिक्योरिटी सिस्टम हैक, पासवर्ड की जानकारी का संदेह
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि चोरों ने एटीएम के कैश रखने वाले कैसेट से पूरी रकम निकाल ली, जबकि मशीन बिल्कुल सुरक्षित दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि चोर एटीएम के आंतरिक सिस्टम और बैंक की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ थे। उन्होंने बड़ी ही सफाई से एटीएम के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर लिया, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि उनके पास मशीन के पासवर्ड या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहले से मौजूद थी।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सिस्टम भी किया निष्क्रिय, सबूत मिटाने की कोशिश
चोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने चोरी को अंजाम देने के बाद एटीएम के वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (DVR) को भी निष्क्रिय कर दिया। इसके साथ ही, वे डीवीआर, बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी अपने साथ ले गए। इस वजह से एटीएम में चोरी की कोई भी फुटेज उपलब्ध नहीं है, जिससे चोरों की पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग मिल सके।
तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पुलिस कर रही जांच
सदर थाना पुलिस ने एटीएम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विस के अधिवक्ता गौरव कुमार बैंसला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस जटिल चोरी के तरीके और चोरों की पहचान करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है। प्रारंभिक जांच में, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एटीएम के सुरक्षा सिस्टम में सेंध कैसे लगाई गई और क्या कोई अंदरूनी व्यक्ति इस साजिश में शामिल है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य संभावित साक्ष्यों की भी गहन जांच की जा रही है ताकि चोरी के समय एटीएम के आसपास मौजूद लोगों की पहचान की जा सके। यह हाई-टेक चोरी गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।
