Rojgar Mela: गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला, बिना सिफारिश मिलेगी पक्की नौकरी, सैलरी संग मिलेगी ये सुविधाएं

गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rojgar Mela in Gurugram: आईटीआई पास युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ITI पास युवाओं का रोजगार का सपना अब पूरा होने वाला है। दरअसल गुरूग्राम में 25 जून को रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेले में देश-प्रदेश की कई कंपनियां शामिल होंगी ये कंपनियां नौकरी के इच्छुक युवाओं का चुनाव करेगी। ITI पास युवा जो नौकरी की तलाश में है, वो इस रोजगार मेले में शामिल होकर बिना सिफारिश के अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
मेले में कौन सी कंपनियां शामिल होंगी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सोहना में 25 जून को युवाओं को रोजगार देने के लिए मेला लगाया जाएगा। मेले में औद्योगिक क्षेत्रों की कई कंपनियों द्वारा ट्रेन्ड युवाओं नौकरी दी जाएगी। रोजगार मेले में शामिल फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगी।
200 पदों पर नियुक्ति
ये कंपनियां युवाओं की अप्रेंटिसशिप और परमानेंट प्लेसमेंट के लिए करीब 200 पदों पर नियुक्ति करेगी। रोजगार मेले का उद्देश्य ट्रेन्ड युवाओं रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक औद्योगिक प्रक्रियाओं में व्यावहारिक अनुभव देना है।
युवाओं को कितनी सैलरी मिलेगी ?
रोजगार मेले में चयन युवाओं को हर महीने 12500 रुपये दिए जाएंगे। जिसमें 750 रुपये की उपस्थिति आधारित प्रोत्साहन राशि शामिल है। कंपनियां चयन युवाओं को हर महीने 312 रुपये कैंटीन की सुविधा और हर महीने 400 रुपये परिवहन भत्ता भी दिया जाएगा।
