Fake Bride: गुरुग्राम में पकड़ी गई राजस्थान की लुटेरी दुल्हन, हरियाणा समेत इन राज्यों में कुंवारों को ठगा

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में पकड़ी गई राजस्थान की लुटेरी दुल्हन।

Robber Bride Arrest in Gurugram: राजस्थान की लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करके दूसरे सहयोगियों का भी पता लगा रही है।

Luteri Dulhan: कुंवारों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली राजस्थान की लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर आरोप है कि उसने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में अविवाहित लड़कों को ठगी का शिकार बनाया। राजस्थान की सीकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करके दूसरे मामलों का भी पता लगाएगी।

जानकारी के मुताबिक, लुटेरी दुल्हन का नाम काजल बताया जा रहा है। काजल राजस्थान की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि काजल पकड़े जाने के डर से गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में किराए के घर में छिपकर रह रही थी। पहले काजल कुंवारे लड़कों को अपने प्‍यार में फंसाकर उनसे विवाह करती थी। इसके बाद उनसे रुपए और गहने लेकर भाग जाती थी। इस पूरे मामले में काजल का परिवार भी शामिल था, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एक साल से फरार थी काजल

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब काजल को सरस्‍वती इन्‍क्‍लेव से गिरफ्तार किया, तो उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। काजल ने जींस और टीशर्ट पहना हुआ था। फर्जी शादी के मामले में पुलिस पहले ही उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्‍ना और भाई सूरज को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि काजल एक साल से फरार थी और अपने ठिकाने बदलकर रह रही थी। राजस्‍थान पुलिस ने आरोपी महिला की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल के आधार पर ट्रैक करके गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने क्या कहा?

राजस्‍थान सीकर के रहने वाले ताराचंद नाम के शख्‍स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में ताराचंद ने कहा था कि काजल के पिता भगत सिंह ने शादी की तैयारियों के नाम पर उनसे 11 लाख रुपए लिए थे। गेस्‍ट हाउस में शादी के बाद तीसरे दिन पूरा परिवार कैश और गहने लेकर भाग गया था।

इसके बाद पुलिस ने पिछले साल 18 दिसंबर को भगत सिंह और उनकी पत्नी सरोज को मथुरा के गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तमन्ना और सूरज को भी पकड़ लिया था। पुलिस जांच में पता लगा है कि परिवार संगठित रूप से ठगी का धंधा चला रहा था। पूरा गिरोह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

अमीर लड़कों की रहती थी तलाश

काजल ने पुलिस को बताया कि उसका पिता भगत सिंह उसे और उसकी बहन को कुंवारा बताकर रिश्ता तलाशने का ढोंग करते थे। आरोपी अमीर परिवारों की तलाश में रहते थे, जिनके लड़कों की शादी नहीं हो रही थी। पुलिस का कहना है कि काजल से आगे भी पूछताछ की जाएगी, ताकि गिरोह के दूसरे सहयोगियों और उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि गिरोह ने कितने लोगों को ठगा और अब तक कितने पैसे लूटे हैं?

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story