DLF Launch Privana North: गुरुग्राम में DLF लॉन्च करेगी प्रिवाना नॉर्थ, हर फ्लैट की कीमत 9 करोड़ रुपये होगी

गुरुग्राम में DLF लॉन्च करेगी प्रिवाना नॉर्थ, हर फ्लैट की कीमत 9 करोड़ रुपये होगी
X
DLF Launch Privana North: रियल एस्टेट कंपनी DLF गुरुग्राम में प्रोजेक्ट "प्रिवाना नॉर्थ" लॉन्च करेगी। इस प्रोजेक्ट से अमीर निवेशकों और NRI लोगों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा गुरूग्राम भी सुपर-लग्जरी घरों का हब बनेगा।

DLF Launch Privana North: रियल एस्टेट कंपनी DLF की ओर से जल्द ही गुरूग्राम में शानदार रिहायशी प्रोजेक्ट "प्रिवाना नॉर्थ" लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर देश के अमीर निवेशकों (HNI) और विदेश में रहने वाले भारतीयों (NRI) में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब गुरुग्राम लग्जरी और सुपर-लग्जरी घरों का हब बनता जा रहा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, शापूरजी पालोनजी जैसी बड़ी कंपनियां भी गुरूग्राम की ओर आकर्षित हो रही हैं। खासकर गोल्फ कोर्स रोड, SPR और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे इलाकों में इनका जोर है।

हर फ्लैट की कीमत करोड़ों में होगी

मनीकंट्रोल के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में बनाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह इलाका दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR), द्वारका एक्सप्रेसवे और HN-48 के जंक्शन पर है। जिसमें 1100 से ज्यादा बेहद शानदार फ्लैट हैं। हर फ्लैट की कीमत कम से कम 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पेंटहाउस की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये होने की संभावना है। यह DLF इस इलाके में तीसरा प्रोजेक्ट है। गोल्फ कोर्स रोड और DLF फेज 1-5 में प्रोजेक्ट बनाते थे, लेकिन अब वे अपना विस्तार कर रहे हैं। DLF के पिछले प्रोजेक्ट "प्रिवाना साउथ", "प्रिवाना वेस्ट" और "डीएलएफ आर्बर" को भी काफी सफलता मिली थी।

HNI और NRI दिखा रहे रूचि
ऐसा कहा जा रहा है कि डीएलएफ ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही चुनिंदा डीलरों को प्रोजेक्ट दिखाना शुरू कर दिया है। HNI और NRI खरीदार पहले से ही इसमें रूचि दिखा रहे हैं। प्रोजेक्ट के शुरुआती फेज में चार टावर पेश किए गए हैं, जल्द ही दो और टावर आएंगे। बता दें कि इससे पहले यानी साल 2024 में "डीएलएफ प्रिवाना साउथ" प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च के सिर्फ 72 घंटे में पूरा बिक चुका था। कंपनी को इससे 7,200 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

पिछले साल भी DLF ने करोड़ों रुपये कमाए थे
पिछले साल मई में "डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट" प्रोजेक्ट भी महज तीन दिनों में बिक गया था। जिसकी कीमत 5,590 करोड़ रुपये थी। इससे पहले भी डीएलएफ के प्रोजेक्ट्स "द कैमेलियाज", "द आर्बर" और "द डहलियाज" पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं। इसी साल मई में हुई एक इन्वेस्टर मीटिंग के दौरान DLF कंपनी ने संकेत दिए थे कि वह पूरे भारत में विस्तार करेगी। मुंबई में एक प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। उसके बाद गोवा में एक सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट भी जल्द आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story