Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे फेज में इन 5 जगहों पर बनेंगे अंडरपास, सर्वे हुआ शुरू

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले फेज का काम अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना को पूरा करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के दूसरे फेज का काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) से 5 जगहों पर अंडरपास बनाने के लिए नक्शे भी मांगे गए हैं। अंडपास बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
साल के अंत तक दूसरे फेज का टेंडर आने की संभावना है। बता दें कि सरकार द्वारा 6 साल पहले ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 29.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर तैयार करने के लिए DPR बनाई गई थी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5452 करोड़ रुपये खर्च करने की संभावना है। प्रोजेक्ट के तहत 27 स्टेशन बनाए जाएंगे।
10288 करोड़ रुपये खर्च होंगे
GMRL ने जो DPR तैयार की है इसके तहत मेट्रो को बनाने में करीब 10288 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। DPR में रेलवे स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन को प्रस्तावित किया है। सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को रेलवे स्टेशन से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सेक्टर-101 में मेट्रो डिपो की बजाय सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो तैयार करने की योजना बनाई है। नई DPR के तहत अब काम किया जा रहा है। ऐसे में मेट्रो रूट की लंबाई 29.5 किलोमीटर से बढ़कर 30.5 किलोमीटर हो गई है।
नक्शे तैयार होंगे
GMDA द्वारा दूसरे फेज के तहत सेक्टर-9 से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित DLF साइबर सिटी तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। मेट्रो निर्माण को लेकर भू तकनीकी सर्वे शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने तक इस सर्वे को पूरा हो जाएगा। मिट्टी और पानी की जांच के बाद सलाहकार कंपनी की तरफ से इसके नक्शे तैयार किए जाएंगे।
बता दें कि पुरानी DPR के तहत दूसरे फेज में 13 मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया था। लेकिन नई DPR में रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन शामिल हो जाने से 14 स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। नई DPR को मंजूरी के लिए शहरी आवास मंत्रालय भेजा गया है।
कहां बनेंगे अंडरपास ?
GMDA द्वारा तैयार नई DPR के तहत अंडरपास बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवे रोड पर सेक्टर-3ए-4-5 चौक, सेक्टर-5 में रेलवे रोड से लेकर शीतला माता रोड की तरफ, कृष्णा चौक पर बजघेड़ा रोड से सेक्टर-पांच की तरफ, रेजांगला चौक और सुशील ऐमा रोड से उद्योग विहार की तरफ ओल्ड दिल्ली रोड पर अंडरपास बनाए जाएंगे।
दूसरे फेज में सेक्टर-9-9A, सेक्टर-4-7, सेक्टर-3 और 5, सेक्टर-23-23ए, पालम विहार रोड, सुशील ऐमा रोड की चौड़ाई 30 मीटर है। इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है। ऐसे में इन सड़कों पर मेट्रो का निर्माण मुश्किल होगा।
बख्तावर चौक पर बनेगा अंडरपास
GMRL ने पहले फेज में 1277 करोड़ रुपये का टेंडर कंपनी को दिया है। अगले महीने पहले फेज का काम शुरू हो जाएगा। ढाई साल के अंदर मेट्रो रूट को तैयार करने की योजना बनाई गई है। मेट्रो रूट के साथ-साथ इस कंपनी को बख्तावर चौक पर अंडरपास बनाना है। पहले फेज में मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा।
GMDA अभियंता ने क्या कहा ?
GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ के मुताबिक, 'बख्तावर चौक अंडरपास के बारे में जानकारी GMRL से साझा कर दी है। दूसरे फेज में बनने वाले 5 अंडरपास के डिजाइन और योजना को GMRL के सलाहकार ने तैयार करना है। इन अंडरपास से जुड़ी आवश्यक जानकारियों को GMRL से साझा किया जाएगा। इन अंडरपास के निर्माण में आने वाले खर्च को GMDA वहन करेगा।'
GMRL प्रबंध निदेशक ने क्या बताया ?
GMRL प्रबंध निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे के मुताबिक, 'ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले फेज का टेंडर आवंटित कर दिया है। इसके तहत जल्द काम शुरू हो जाएगा। दूसरे फेज के टेंडर डॉक्यूमेंट्स तैयार किए जा रहे हैं। GMDA के प्रस्तावित 5 अंडरपास का निर्माण ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के दौरान किया जाएगा।'
