Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट का इस तारीख को होगा भूमि पूजन, जानें कब शुरू होगा काम

CM Nayab Singh Saini
X

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Old Gurugram Metro:ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट का भूमि पूजन अगले महीने किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम सैनी समेत केंद्रीय आवासन मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे।

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस रूट का निर्माण काम जल्द शुरू किया जाएगा। ऐसा सामने आया है कि बीते दिन मेट्रो पिलर खड़े करने के लिए पाइलिंग मशीन रिंग मशीन सेक्टर-44 में GMDA के ऑफिस की सामने आ गई है, संभावना है कि इसी जगह पर अगले महीने सितंबर में भूमि पूजन हो सकता है।

GMDA के अधिकारी के अधिकारी के कहना है कि 5 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ग्रीवेंस कमेटी के बैठक की अध्यक्षता की जाएगी। ऐसे में संभावना है कि इस दिन भूमि पूजन हो सकता है। इस मौके पर केंद्रीय आवासन मंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे।

जनसभा का आयोजन होगा

बताया जा रहा है कि भूमि पूजन के बाद एक जनसभा भी की जाएगी। संभावना है कि इस सभा का आयोजन सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क और सेक्टर-38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हो सकता है। इसे लेकर HSVP के संपदा अधिकारी से GMDA ऑफिस के सामने भूमि पूजन समारोह के दौरान टेंट लगाने के लिए 1200 वर्ग मीटर जमीन की मांग उठाई गई है।

7 दिन में लाई गई पाइनिंग मशीन

GMRL की ओर से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक 1277 करोड़ रुपये में जिस कंपनी को मेट्रो रूट के पहले फेज के बनाने का ठेका दिया है, उसी कंपनी ने सूरत में भी मेट्रो को बनाया है। सूरते से गुरुग्राम पाइलिंग मशीन लाने के लिए ट्राले की मदद ली गई है। 7 दिन में मशीन गुरुग्राम लाई गई है, जिसके बाद पाइलिंग मशीन की मदद से 180 मीटर गहराई तक खुदाई की जा सकती है। हर 40 मीटर में एक पिलर खड़ा किया जाएगा।

पहले फेज में 15.2 किमी लंबी मेट्रो लाइन को बनाया जाएगा, इसके तहत 14 मेट्रो स्टेशन को बनाया जाएगा।GMRL के अधिकारी का कहना है कि मेट्रो रूट निर्माण कार्य के दौरान ड्राइवरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात योजना तैयार की जाएगी। मिलेनियम सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक से शुरू होने वाली इस मेट्रो को सेंट्रल वर्ज से निकाला जाएगा।

PWD रेस्ट हाउस में हुई थी बैठक

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बीते दिन PWD रेस्ट हाउस में GMDA और HSVP अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट निर्माण की समीक्षा की गई थी। अधिकारियों को आदेश दिए गए कि हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक मेट्रो निर्माण में आ रही समस्या को भी दूर किया जाएगा। दूसरे फेज में भू-तकनीकी सर्वे का काम होगा। इस फेज में सेक्टर-9-9A, सेक्टर-4-7, रेलवे रोड, सेक्टर-3 और 5 की मुख्य सड़क पर सर्वे हो चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story