Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सिकंदरपुर से जोड़ना संभव नहीं, जानें कहां फंस रहा पेंच ?

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सिकंदरपुर से जोड़ना संभव नहीं, जानें कहां फंस रहा पेंच ?
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सिकंदरपुर से जोड़ने को लेकर HMRTC बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई थी। बैठक में चर्चा के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया है।

Old Gurugram Metro: हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC) ने ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (DMRC) के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ने की योजना को सर्वे में संभव नहीं पाया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में HMRTC बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में इस योजना पर चर्चा के बाद इसे रद्द कर दिया गया है।


अप्रैल में हुई थी बैठक

परिवहन विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका HMRTC के निदेशक थे। अप्रैल में HMRTC बोर्ड की बैठक में खेमका की ओर से कहा गया था कि अगर संभव हो तो ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट किया जा सकता है। अशोक खेमका का कहना था कि सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास व्यावसायिक गतिविधियों का बड़ा हब है। ऐसे में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सिकंदरपुर से जोड़ने से लोगों को इसका फायदा होगा। सिकंदरपुर में डीएमआरसी की येलो मेट्रो और रैपिड मेट्रो के स्टेशन हैं।

चार रूटों का सर्वे किया गया
बैठक के बाद HMRTC ने एक एजेंसी के माध्यम से ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ने की योजना को लेकर सर्वे करवाया। एजेंसी ने चार रूट का सर्वे करके रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में पहले रूट के तहत ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रैपिड मेट्रो के सामांतर चलाकर सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ने की योजना बनाई गई थी, जिसकी लंबाई करीब 2.3 किलोमीटर बताई गई थी। दूसरे रूट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को MG रोड के माध्यम से सिकंदरपुर से जोड़ने का प्लान किया गया था। इसके लिए 4.40 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने के लिए कहा गया था।

तीसरे और चौथे रूट के सर्वे में क्या पता लगा ?
तीसरे रूट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर को व्यापार केंद्र रोड के माध्यम से सिकंदरपुर से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए 4.21 किमी लंबी मेट्रो लाइन बिछानी होगी। बताया जा रहा है कि यह लाइन रैपिड मेट्रो के साथ-साथ करीब 2 किलोमीटर चलेगी। चौथे रूट में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से हेमिल्टन कोर्ट होते हुए मेट्रो लाइन बिछाने पर इसकी लंबाई करीब 4.63 किमी होगी। ये डीएमआरसी की येलो लाइन मेट्रो के साथ-साथ करीब एक किमी तो रैपिड मेट्रो के साथ-साथ डेढ़ किमी तक चलेगी।


बैठक में सामने आई वजह

14 मई को हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में HMRTC की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वे रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जोड़ना अब संभव नहीं है। मेट्रो लाइन सामनांतर दूसरी मेट्रो लाइन के साथ-साथ चलेगी और यह आर्थिक रूप से ठीक नहीं है।
मौजूदा समय में DMRC की येलो लाइन में रहे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रैपिड मेट्रो का स्टेशन फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से कनेक्ट है।ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत अंतिम स्टेशन DLF साइबर सिटी में बनाने की योजना बनाई गई है।साइबर सिटी से रैपिड मेट्रो की सहायता से सिकंदरपुर जाया जा सकता है।
मेट्रो निर्माण को तीन चरणों किया विभाजित

बताया जा रहा है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत पहले चरण का टेंडर इस माह में आवंटित हो जाएगा। GMRL मेट्रो निर्माण को तीन चरणों में विभाजित किया है। दूसरे चरण के तहत सेक्टर-9 से लेकर DLF साइबर सिटी तक भू तकनीकी सर्वे इस महीने में शुरू हो जाएगा। इसके तहत पानी और मिट्टी के नमूनों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर मेट्रो पिलर की नींव तैयार होगी। तीसरे चरण में सेक्टर-33 में डिपो तैयार किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story