Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण... बंद हो सकते हैं ये रास्ते, देखें डायवर्जन प्लान

Old Gurugram Metro Construction Diversion Plan
X

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण को लेकर रूट डायवर्जन प्लान।

Traffic Diversion: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर जीएमआरएल ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। जल्द यह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है।

Old Gurugram Metro Construction: हरियाणा में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए कई रास्तों को बंद करना होगी, जबकि कुछ रास्तो डायवर्ट करना पड़ेगा। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण से पहले रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।

जीएमआरएल के रूट डायवर्जन प्लान को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत निर्माण अवधि के दौरान मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से आर्य समाज रोड पर कन्हाई टी-पॉइंट तक सड़क को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है। नीचे देखें रूट डायवर्जन प्लान...

क्या रहेगा रूट डायवर्जन प्लान?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योजना के तहत आर्य समाज रोड पर जेड चौक से कन्हाई मोड़ तक 3 किमी का रास्ता बंद करने की तैयारी है। यह रूट डायवर्जन लागू होने के बाद इफको चौक से आने वाले वाहनों को कन्हाई मोड़ पहुंचने के लिए और आर्य समाज रोड से जुड़ने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, भगवान महावीर मार्ग और सेंट थॉमस मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। इससे यात्रियों को 3 किमी की 7 किमी की यात्रा करके तय करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि यह डायवर्जन प्लान एक हफ्ते के अंदर लागू किया जा सकता है।

वहीं, इफको चौक या सुशांत लोक-1 की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को जेड चौक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा सुभाष चौक से बख्तावर चौक होते हुए सिग्नेचर टावर जाने के लिए भी दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए वाहन चालकों को सेक्टर-31 के ट्रैफिक सिग्नल से जयपुर हाईवे होते हुए सिग्नेचर टावर की ओर पहुंचना होगा।

अभी किस रास्ते से गुजरते हैं वाहन?

मौजूदा समय में गुड़गांव-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक या बख्तावर चौक से आने वाले वाहन जेड चौक तक जाने के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन या इफको चौक से होते हुए आर्य समाज रोड पर जाते हैं। वहां से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-3 पर यू-टर्न लेकर फ्लाईओवर के जरिए जेड चौक तक पहुंचते हैं। फिर वहां से अपने गंतव्य की ओर आगे जाते हैं। इसी तरह इफको चौक से बख्तावर चौक या सुभाष चौक जाने वाले वाहन चालक आर्य समाज रोड का इस्तेमाल करते हैं।

कहां लगेगा जाम?

अगर नया डायवर्जन रूट लागू किया जाता है, तो उससे कन्हाई मोड़ भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। दरअसल, आर्य समाज रोड 3 लेन की है। वहीं, जबकि भगवान महावीर मार्ग और सेंट थॉमस मार्ग 2 लेन की सड़कें हैं। रूट डायवर्जन के बाद महावीर मार्ग और थॉमस मार्ग से वाहन चालकों को गुजरना होगा। ऐसे में तीन लेन की सड़कों का ट्रैफिक 2 लेन की सड़कों पर आ जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम लग सकता है।

कब तक तैयार होगा नया मेट्रो रूट?

बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की परियोजना के तहत 28.5 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार करने की तैयारी है। इस परियोजना को कुल 3 फेज में पूरा किया जाएगा। परियोजना के तहत कुल 3 चरणों में काम किया जाएगा। इसमें पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक मेट्रो रूट, दूसरे चरण सेक्टर-9 से डीएलएफ साइबर सिटी तक और तीसरे चरण में एक मेट्रो डिपो का निर्माण शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि 4 सालों में यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना की कुल लागत 5,452 करोड़ रुपये आने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story