गुरुग्राम में नोरा फतेही का धमाका: 'हाय गर्मी' पर थिरके सितारे, लारा दत्ता और मनोज तिवारी ने भी बिखेरा जलवा

nora fatehi
X

गुरुग्राम में प्रस्तुति देती नोरा फतेही। 

एक भव्य प्री-लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से आग लगा दी। 'हाय गर्मी' जैसे अपने सुपरहिट गानों पर डांस कर मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

साइबर सिटी गुरुग्राम का माहौल उस समय पूरी तरह फिल्मी और ग्लैमरस हो गया, जब एक रेजिडेंशियल सोसाइटी के प्री-लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड की 'डांसिंग क्वीन' नोरा फतेही ने शिरकत की। शहर के प्रसिद्ध एडॉट होटल में आयोजित इस भव्य समारोह में नोरा की शानदार परफॉर्मेंस ने चार चांद लगा दिए। उनके डांस मूव्स ने पार्टी में मौजूद मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

स्टेज पर नोरा का जादू और 'हाय गर्मी' का क्रेज

इस शानदार इवेंट की सबसे बड़ी विशेषता नोरा फतेही की बिजली जैसी फुर्तीली परफॉर्मेंस रही। ग्लैमरस ड्रेस में मंच पर उतरीं नोरा ने बॉलीवुड के साथ-साथ कई इंटरनेशनल हिट्स पर भी डांस किया। जब उन्होंने अपना मशहूर 'हाय गर्मी' स्टेप किया, तो हॉल में मौजूद प्रशंसक और आयोजक खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ ताल से ताल मिलाने लगे। नोरा ने न केवल खुद परफॉर्म किया, बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों को भी अपने साथ नचाया।

दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक

पार्टी में केवल फिल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि राजनीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत के दिग्गज भी नजर आए। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने इस पूरे कार्यक्रम की कमान संभाली और बतौर होस्ट महफिल में चार चांद लगाए। वहीं, भाजपा नेता और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

इसके अलावा लेबनान के विश्व प्रसिद्ध लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड 'एली साब' (Elie Saab) के प्रतिनिधि भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। एम3एम ग्रुप के प्रमोटर पंकज बंसल और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बंसल ने मेहमानों का स्वागत किया और खुद भी डांस फ्लोर पर जमकर थिरके।

300 लग्जरी यूनिट्स 'सोल्ड आउट' होने का जश्न

यह मेगा पार्टी केवल मनोरंजन के लिए नहीं थी, बल्कि एक बड़ी व्यापारिक सफलता का उत्सव भी थी। एम3एम ग्रुप के प्रमोटर पंकज बंसल ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-111, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास 'बिलेनियर्स ब्लॉक' में 'एम3एम एली साब ब्रांडेड रेजिडेंसेज' का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही इसकी सभी 300 लग्जरी यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी बड़ी उपलब्धि के उपलक्ष्य में यह सक्सेस पार्टी आयोजित की गई थी।

इंटरनेशनल पार्टनरशिप और भविष्य का लक्ष्य

यह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट एम3एम और इंटरनेशनल ब्रांड एली साब के बीच एक विशेष साझेदारी का परिणाम है। बिल्डर के अनुसार इस हाई-एंड प्रोजेक्ट को साल 2030 से 2032 के बीच पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित होने के कारण यह प्रोजेक्ट रियल एस्टेट मार्केट में काफी चर्चा बटोर रहा है।

फैंस के साथ नोरा की मस्ती

इवेंट के दौरान कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले। जब एक युवक ने नोरा के सामने ही उनके गाने का 'सिग्नेचर स्टेप' हूबहू करके दिखाया, तो नोरा भी उसकी एनर्जी देखकर हैरान रह गईं और उन्होंने उसके उत्साह की जमकर सराहना की। सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें शहर के हाई-प्रोफाइल लोग और सेलिब्रिटीज मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story