गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा: घर में सो रहे नर्सिंग स्टाफ की आग में झुलसने से मौत

A young man died after being burnt in a house fire in Gurugram.
X
गुरुग्राम में घर में लगी आग में झुलसने से मरा युवक। 
गुरुग्राम में घर में सो रहे नर्सिंग स्टाफ की आग में झुलसने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गुरुग्राम: भोंडसी एरिया के मारुति कुंज के एक घर में सो रहे नर्सिंग स्टाफ की आग में झुलसने से मौत हो गई। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने के खुद ही प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक व्यक्ति की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत था मृतक

भोंडसी थाना प्रभारी के मुताबिक मूल रूप से भिवानी के गांव पथरौली के रहने वाले 37 वर्षीय संजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारुति कुंज एरिया में रहता था। वह पास के ही एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्य करता था। संजय की पत्नी अपने बच्चों को लेकर त्यौहार मनाने के लिए मायके गई थी। रात को संजय अकेला था। बताया जा रहा है कि देर रात करीब तीन बजे घर पर शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस आग के कारण हुए धुएं से संजय का दम घुट गया और वह बेहोश हो गया। घर में लगी आग के कारण वह झुलस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों का जब धुएं के कारण दम घुटने लगा तो उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो संजय के घर से उन्हें धुआं निकलता दिखाई दिया।

आग के कारण गिरी घर की दीवार

सूचना के बाद जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन वह संजय को नहीं बचा सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारण घर की एक दीवार भी गिर गई थी। संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story