दमदमा झील में सेल्फी लेना पड़ा भारी: बोटिंग के दौरान डूबा युवक, गोताखोर की मदद से निकाला शव 

The body of a young man who drowned in Damdama Lake.
X
दमदमा झील में डूबे युवक का शव। 
गुरुग्राम में दमदमा झील में बोटिंग करने के दौरान एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गिरकर पानी में डूब गया। गोताखोर की मदद से युवक के शव को निकाला गया।

गुरुग्राम: दीपावली के दिन दमदमा झील में बोटिंग करने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 26 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। युवक को उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोहना पुलिस ने गोताखोर की मदद ली। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बोटिंग करने गया था मृतक

सोहना एरिया के गांव अभयपुर निवासी अविनाश दमदमा गांव के निकट बूटा नेक्स कंपनी में काम करता था। वह दीपावली के दिन वीरवार को अपने तीन दोस्त दीपक, रोहित व मनीष के साथ दमदमा झील पर गया था। वह दोस्तों के साथ झील में बोटिंग कर रहा था। इसी दौरान अविनाश सेल्फी लेने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झील में गिर गया। दोस्तों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह उसे नहीं बचा सके। दोस्तों के शोर मचाने पर वहां दमदमा लेक के कर्मी एकत्रित हो गए और पुलिस को बुलाया गया। सोहना पुलिस ने गोताखोर की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अविनाश के शव को बाहर निकाला।

सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा

थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दमदमा झील में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकालकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सेल्फी लेने के दौरान अविनाश पानी में डूब गया था। अविनाश के परिजनों को हादसे की सूचना देकर उसका शव सोहना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story