गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर: शादी समारोह से लौट रहे वकील की कार खाई में गिरी, हादसे में युवक की मौत

Road Accident
X
Road Accident
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई, जिसमें सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

गुरुग्राम: सोहना-तावडू मार्ग की घाटी में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई। वकील दिल्ली से तावडू एक शादी समारोह में आया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

शादी समारोह से लौट रहा था मृतक

जानकारी अनुसार दिल्ली के शकरपुर-लक्ष्मीनगर में रहने वाला पंकज यूपी के मेरठ में वकालत करता था। वह सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से तावडू आया था। मंगलवार की अल सुबह पंकज एडवोकेट वापस घर लौट रहा था। उसकी कार तावडू से सोहना घाटी में नीचे की तरफ आ रही थी। इसी दौरान मोड पर तेज रफ्तार के कारण उसकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत

सड़क हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अजय भड़ाना ने बताया कि सड़क हादसे में शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। एसएमओ सुधीर ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण एडवोकेट की मौत हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story