जेल में कैदियों को मिल रहा नशीला पदार्थ: पुलिस ने कैदी सहित 4 आरोपियों को किया काबू, पूछताछ जारी 

The accused arrested in the case of sending drugs in the jail.
X
जेल में नशीला पदार्थ भेजने के मामले में आरोपी काबू। 
गुरुग्राम में कैदियों को नशीला पदार्थ भेजने के मामले में पुलिस ने एक कैदी सहित चार आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से 142 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ।

गुरुग्राम: जिला जेल भोंडसी में कैदियों को नशीला पदार्थ भेजने के मामले में पुलिस ने कैदी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से कुल 142 ग्राम सुल्फा बरामद कर उनके खिलाफ भोंडसी थाना में एनडीपीएस एक्ट तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से नशे के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि नशे सप्लाई करने वाले लोगों तक पहुंचा जा सके।

कैदियों के लिए दिए कपड़ों में मिला सुल्फा

भोंडसी थाना पुलिस को जिला जेल से शिकायत मिली कि बीती 12 अगस्त को जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी मनोज व विचाराधीन कैदी जितेंद्र से मिलने के लिए मनोज का भाई हिमांशु व जितेंद्र का भाई चेतन आए थे। उन्होंने जेल में बंद कैदियों के लिए कपड़े दिए। कपड़ों की तलाशी के दौरान मनोज के कपड़ों से 72 ग्राम सुल्फा तथा जितेंद्र के कपड़ों से 70 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र, प्रदीप, विजय तीनों निवासी नजफगढ़ (दिल्ली) तथा हिमांशु निवासी जैकमपुरा गुरुग्राम के रूप में हुई।

जेल से छूटा था आरोपी प्रदीप

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रदीप उर्फ काले कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर गया था, जिसको जेल में बंद जितेंद्र व मनोज ने बाहर जाकर जेल में नशीला पदार्थ भिजवाने के लिए कहा था। आरोपी प्रदीप ने जितेंद्र के भाई तथा मनोज के दोस्त को इस बारे में बताया। जितेंद्र के भाई चेतन व मनोज के दोस्त हिमांशु ने लोअर खरीदा। वहीं टेलर का काम करने वाले आरोपी विजय से लोअर में नशीला पदार्थ सुल्फा भरकर उसको सिलवा दिया और जेल में मिलने के बहाने लोअर को अंदर भिजवा दिया। लेकिन चेकिंग के दौरान जेल स्टॉफ ने सुल्फा बरामद कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story