गुरुग्राम में व्यक्ति ने ब्लेड से काटा खुद का गला: पूजा पाठ के चलते स्वयं की बलि देने की आशंका, पुलिस कर रही जांच  

A man committed suicide by slitting his throat in Gurugram.
X
गुरुग्राम में व्यक्ति ने गला काटकर की आत्महत्या। 
गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने ब्लेड से खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। मृतक के सामने एक मूर्ति व थाली में खून रखा हुआ था, जिससे आशंका है कि उसने खुद की बलि दी है।

गुरुग्राम: मानेसर एरिया के गांव नाहरपुर में एक व्यक्ति ने खुद का ब्लेड से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति का गला कटा हुआ मिला और उसके सामने एक मूर्ती भी रखी हुई थी। युवक के हाथ में ब्लेड होने के चलते माना जा रहा है कि उसने खुद की बलि दी है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

ब्लेड से काटा था गला

बिहार मूल निवासी रामकृपाल मानेसर एरिया के गांव नाहरपुर में किराए पर रहता था। रविवार की सुबह जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो बिल्डिंग के केयरटेकर ने उसे आवाज लगाई और खिड़की से झांककर देखा तो उसका खून से लथपथ शव नजर आया। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मानेसर थाना पुलिस, क्राइम ऑफ सीन व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शव के पास एक थाली मिली, जिसमें रक्त था, वहीं उसके सामने एक मूर्ती भी रखी थी। हाथ के पास एक ब्लेड मिला, जिसके चलते माना जा रहा है कि रामकृपाल ने खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूजा-अर्चना में लगा रहता था रामकृपाल

जिस भवन में किराए पर रहने वाले रामकृपाल ने खुदकुशी की, उस भवन में रहने वाले अन्य पड़ोसियों का कहना है कि रामकृपाल पूजा-पाठ में ज्यादा ही लगा रहता था। यहीं नहीं, वह लोगों से बातचीत भी कम ही करता था। यहां तक कि वह मोबाइल का प्रयोग भी नहीं करता था। इसके अलावा किसी इलेक्ट्रानिक्स उपकरण का प्रयोग भी नहीं करता था। जिसके चलते यह भी माना जा रहा है कि उसने पूजा-अर्चना के चलते खुद की बलि चढ़ा दी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि रामकृपाल की हत्या नहीं हुई है, उसने खुदकुशी की है। फिर भी पुलिस दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story