गुरुग्राम में ऑटो चालकों का पैदल मार्च: पाकिस्तान का पुतला फूंका, लगाए मुर्दाबाद के नारे; पीएम के नाम भेजी चिट्ठी

Gurugram News: पहलगांव आतंकी हमले के बाद से गुरुग्राम के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। साइबर सिटी के ऑटो चालकों ने भी पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च फव्वारा चौक से सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन तक निकाला गया। ऑटो चालकों के इस पैदल मार्च में अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने माहौल को पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से गुंजायमान कर दिया।
यही नहीं, अग्रवाल धर्मशाला चौक पर ऑटो चालकों ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।
भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर निकाला गया पैदल मार्च
भारतीय मजदूर संघ की भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के आह्वान पर ऑटो चालकों ने यह पैदल मार्च निकाला है। ऑटो चालकों ने पैदल मार्च के बाद नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए। साथ ही, भारत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने वाले पाकिस्तानी नेताओं को भी सबक सिखाने की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी न कर सके।
ये भी पढ़ेंः भजनपुरा में मर्डर से मचा हड़कंप, देर रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ऑटो यूनियन के कानूनी सलाहकार कुलभूषण भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार हमारे निर्दोष लोगों को मारकर ओछी मानसिकता दिखाई है, ये पूरी तरह से इंसानियत के खिलाफ है। साथ ही भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि यह पैदल मार्च उन आतंकवादियों के लिए संदेश है, जो हमारे देश का बुरा सोचते हैं। भारत की सेना उन्हें सबक सिखा कर छोड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः हाथ में पिस्टल, साथ में बदमाशों का गैंग... कौन है 'लेडी डॉन जिकरा'?
