पानी की बर्बादी नहीं होगी बर्दाश्त: बिना बताए काट दिया जाएगा कनेक्शन, GMDA ने इन 2 जगहों पर भेजा नोटिस

GMDA strict action regarding wastage of drinking water
X
पेयजल की बर्बादी को लेकर सख्त हुआ जीएमडीए।
GMDA: जीएमडीए की जांच में पाया गया कि गुरुग्राम में कई जगहों पर लोग पेयजल की बर्बादी कर रहे हैं। ऐसे में प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

Wastage Of Water: गर्मी के मौसम के दौरान सभी शहरों में पानी की मांग बढ़ जाती है। वहीं, कुछ जगहों पर लोग खुद ही पानी की बर्बादी करते हैं। ऐसे में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने पानी की दुरुपयोग करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है। GMDA ने गुरुग्राम के सेक्टर-51 के मेफील्ड गार्डन और सेक्टर-49 के वाटिका बिजनेस पार्क को नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया कि जांच में सामने आया है कि इन जगहों पर पीने के पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

बता दें कि गर्मी में लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, जिसके चलते कई बार लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। गुरुग्राम में पानी की आपूर्ति GMDA की ओर से की जाती है। ऐसे में पीने के पानी का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाया है।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम-पटौदी में जाम से मिलेगी राहत: दिसंबर तक बन जाएगा ये नेशनल हाईवे, रेवाड़ी जाने वालों का सफर होगा सुहाना

GMDA ने नोटिस में क्या कहा?
GMDA ने नोटिस जारी कर बताया कि बीते बुधवार (23 अप्रैल) को प्राधिकरण की ओर से मेफील्ड गार्डन और वाटिका बिजनेस पार्क के परिसरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पता चला कि पीने के मिलने वाले पानी से बागवानी और लॉन में सिंचाई की जा रही है। वहीं, निर्माण कार्यों और अन्य गैर-जरूरी गतिविधियों में भी सरकारी जल आपूर्ति कनेक्शन से मिलने वाले पेयजल का उपयोग किया जा रहा है। GMDA के मुताबिक, इन कार्यों के लिए सीवर के शोधित पानी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। GMDA ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर पेयजल का इस तरह से इस्तेमाल किया गया, तो बिना कोई जानकारी दिए पानी के कनेक्शन काट दिया जाएगा।

सिर्फ इन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
GMDA के अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी जल आपूर्ति कनेक्शन के पानी का इस्तेमाल सिर्फ पीने और घरेलू उपयोग के किया जा सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे कार्यों में इस पानी का उपयोग करना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जीएमडीए के एक्सईएन अभिनव वर्मा ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि शहर में जांच करके दोषियों पर जुर्माना लगाया जाए या फिर चालान काटा जाए।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें: सड़क-पानी से लेकर बस अड्डों की सुधरेगी हालत, वजीराबाद में स्टेडियम भी बनेगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story