गुरुग्राम में गौतस्करी का मामला: पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपियों की पलटी गाड़ी, एक की मौत, छह घायल

The accused were arrested in the case of cow smuggling.
X
गौतस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी। 
गुरुग्राम में पुलिस को देखकर भाग रहे गौतस्करों की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि छह आरोपी घायल हो गए।

गुरुग्राम: मानेसर थाना एरिया में पुलिस को देखकर भाग रहे गौ-तस्करों की गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। हादसे में एक गौतस्कर की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल गौतस्करों को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पलटी हुई गाड़ी में चार गाय बंधी हुई मिली, जिनको पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से ठूसकर भरा हुआ था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पिकअप में भर रहे थे गाय

कॉउ-प्रोटेक्शन-सेल गुरुग्राम की पुलिस टीम वीरवार को गस्त पर थी। इसी दौरान मानेसर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे कुछ व्यक्ति एक पिकअप गाड़ी में गायों को भरते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने पिकअप को पचगांव-बिलासपुर की तरफ भगा लिया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। पचगांव चौक पर जाम होने के चलते जब पिकअप को भागने के लिए रास्ता नहीं मिला तो चालक ने पिकअप को डिवाईडर पर चढ़ाकर गलत साईड से भागने का प्रयास किया। लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ते ही पलट गई। पुलिस ने मौके से सभी छह गौतस्करों को काबू कर लिया।

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में नूंह के आंकेड़ा निवासी मुन्ना, सूडाका निवासी माफिक अली व मुबारिक उर्फ उटावडिया, सालाहेड़ी निवासी शौकीन उर्फ सुंडा, रहना निवासी इरसाद उर्फ लंगड़ा व यूपी के अलीगढ़ निवासी सलाम के रूप में हुई। वहीं पुलिस को गाड़ी के नीचे दबा एक गौतस्कर मृत अवस्था में मिला। जिसकी पहचान नूंह के सालाहेड़ी निवासी सहजाद के रूप में हुई। वहीं पुलिस को पलटी हुई गाड़ी से चार गाय बंधी हुई मिली। जिनको पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से ठूसकर भरा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और उपचार कराने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि मृतक आरोपी सहजाद के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व गौ-तस्करी करने के दो केस गुरुग्राम में तथा तीन केस नूंह में दर्ज हैं। जबकि आरोपी शौकीन उर्फ सुन्डा के खिलाफ जिला रेवाड़ी, नूंह, गुरुग्राम व रोहतक के विभिन्न थानों में हत्या करने का प्रयास, गौ-तस्करी, पॉक्सो अधिनियम, चोरी इत्यादि अपराधों के 18 केस दर्ज हैं। आरोपी ईरसाद के खिलाफ गौ-तस्करी, मारपीट करने व धमकी देने के सम्बन्ध में जिला गुरुग्राम व जिला नूंह कुल तीन केस दर्ज हैं। आरोपी माफिक अली व आरोपी मुबारिक के खिलाफ जिला नूंह में एक-एक केस दर्ज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story