गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार: सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, 28 KM लंबी मेट्रो रेल लाइन पर बनेंगे 27 स्टेशन

Gurugram Metro
X
मेट्रो विस्तारीकरण को लेकर सीएम सैनी की बैठक।
Gurugram Metro: गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में चर्चा की है। बैठक में सीएम सैनी ने अधिकारियों को परियोजना पर जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं।

Gurugram Metro: गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण को लेकर 24 दिसंबर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए। बैठक में सीएम सैनी के अलावा उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह और पूर्व विधायक बिमला चौधरी भी शामिल हुए थे।

सीएम सैनी ने कहा कि आने वाले चार सालों में मेट्रो के विस्तारीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। सीएम सैनी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो के काम को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए। सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेट्रो निर्माण के समय लोगों को किसी तरह की असुविधा न इसके लिए एक बेहतर योजना तैयार करे।

मेट्रो विस्तारीकरण पर सीएम सैनी ने क्या कहा

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL)के तहत बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जानकारी देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन और सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो का विस्तारीकरण किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि 2025 में मेट्रो निर्माण का काम शुरु कर दिया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 5452.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें। बता दें कि इस परियोजना की आधारशिला रेवाड़ी में 16 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी।

बैठक में सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेट्रो के विस्तारीकरण पर इस तरह काम किया जाए, लंबे समय तक इसका फायदा लोगों को मिले। सीएम सैनी ने कहा कि परियोजना पर केंद्र सरकार की तरफ से 896.19 करोड़ रुपए और हरियाणा सरकार की ओर से 4556.53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। परियोजना के तहत फैसला लिया गया है कि मीडियम मेट्रो को स्थापित किया जाएगा।

Also Read: गुरुग्राम से झज्जर तक दौड़ेगी मेट्रो, इन दो रूटों पर HMRTC की नजर, एम्स जाने वाले यात्रियों को रहेगा आराम

विस्तारीकरण के साथ इन पर भी होगा काम

28.50 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो का संचालन स्टैण्डर्ड गेज पर होगा। मेट्रो CBTC यानी कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नल पर आधारित होगी। इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। शुरुआत में मेट्रो में तीन कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद इसमें 6 कोच बढ़ा दिए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा कि मेट्रो विस्तारीकरण के समय पांच अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। मेट्रो रेल लाइन पर 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा डिपो का निर्माण किया जाएगा। इसमें 8 मॉडल स्टेशन होंगे।

Also Read: दिल्ली से सोनीपत के लिए 2030 तक दौड़ेगी मेट्रो, रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मिली मंजूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story