यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन हेमंत से मिलकर बोले सीएम: हरियाणा के खिलाड़ियों ने विदेश में बढ़ाया हमेशा तिरंगे का मान 

CM Naib Saini meeting youth world boxing champion Hemant.
X
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन हेमंत से मिलते सीएम नायब सैनी। 
हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हेमंत सांगवान से मिले और जीत की बधाई दी।

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका के कोलोराडो शहर में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विजेता हेमंत सांगवान को वर्ष 2028 ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरुग्राम के सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में खिलाड़ियों के साथ सीएम की मुलाकात के दौरान हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे।

हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की नहीं कमी

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीतियों का आज अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहें हैं। वैश्विक स्तर पर किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां हो, उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमेशा आकर्षण का मुख्य बिंदु रहता है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा तिरंगे का मान रखते हुए देश का मस्तक ऊंचा रखा है। वे पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि आगामी ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे।

हेमंत ने अंडर 19 में वर्ल्ड चैंपियन का जीता खिताब

झज्जर के रामनगर निवासी विजेता खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने मुख्यमंत्री को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अमेरिका के शहर कोलोराडो में आयोजित की गई थी। इसमें देश के 19 खिलाड़ियों सहित विभिन्न श्रेणी में विश्वभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे। फाइनल मैच में हेमंत का मुकाबला अमेरिका के खिलाड़ी रिशों सिम्स था जिसमें उन्होंने सिम्स को 4 -1 के अंतर से हराकर अंडर 19 श्रेणी में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story