देशभर में करोड़ों की ठगी का मामला: साइबर क्राइम पुलिस ने 74 करोड़ की ठगी मामले में 8 आरोपियों को दबोचा 

8 accused arrested in cyber fraud case.
X
साइबर ठगी मामले में 8 आरोपी काबू। 
गुरुग्राम में साइबर क्राइम टीम ने देशभर से 74 करोड़ 20 लाख की ठगी करने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए है।

गुरुग्राम: साइबर क्राइम थाना की अलग-अलग टीमों ने देश भर से 74.20 करोड़ रुपए की साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी, इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, टास्क बेस्ड फ्रॉड, व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर, फेसबुक पर जानकार बनकर व यूपीआई के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से सात मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं।

नूंह के जकरिया खान को किया काबू

एसीपी क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम साउथ थाना में तैनात जांच अधिकारी हरिंद्र ने आरोपी नूंह के जकरिया खान को गिरफ्तार किया। जबकि इसी थाना में तैनात जांच अधिकारी अशोक की टीम ने आरोपी राजस्थान के डीडवाना निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम ईस्ट थाना में तैनात जांच अधिकारी सुरेंद्र की टीम ने गुरुग्राम के अशोक विहार निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। इसी थाना में तैनात जांच अधिकारी कमल गिरी की टीम ने आरोपी लक्ष्य, अमृतपाल व चेतन को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी कुलवंत की टीम ने आरोपी हिसार के मोडाहेड़ा निवासी कनिष्क प्रताप को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से फोन व सिम कार्ड बरामद

साइबर क्राइम वेस्ट थाना में तैनात जांच अधिकारी अमित की टीम ने आरोपी जींद के राजनगर निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से सात मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद कर इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा का अवलोकन कराया। जांच में सामने आया कि आरोपियों पर देशभर में लगभग 74 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी करने के संबंध में कुल 7427 शिकायतें और 292 केस दर्ज हैं। इनमें से साइबर क्राइम ईस्ट थाना में तीन केस, साइबर क्राइम वेस्ट थाना में एक केस, साइबर क्राइम साउथ थाना में तीन केस सहित हरियाणा में 24 केस दर्ज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story