कार से टकराकर BMW बाइक राइडर युवती की मौत :  नोएडा में थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 25 महिलाएं जा रही थीं एक साथ

symbolic photo
X
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक राइडर युवती की जान चली गई। यह हादसा गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रेल रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार BMW बाइक एक कार से टकरा गई।

BMW bike rider girl dies : हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक राइडर युवती की जान चली गई। यह हादसा गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रेल रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार BMW बाइक एक कार से टकरा गई। मृतका की पहचान सोमिता सिंह के रूप में हुई है। वह नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थी।

बाइक राइडिंग ग्रुप की सक्रिय सदस्य थी

सोमिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर की रहने वाली थीं। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नोएडा स्थित केपजेमिनी कंपनी में काम करती थी। वह एक बाइक राइडिंग ग्रुप की सक्रिय सदस्य थी और इसी ग्रुप के साथ शनिवार को गुरुग्राम आई थी। वह लाल रंग की BMW G310 स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थी, जिसे उसने एक बाइक राइडिंग एकेडमी से किराए पर लिया था। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक का एक कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोमिता बाइक से उछलकर दूर जा गिरी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की।

पुलिस कार्रवाई और FIR

मृतका के पिता महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट बाइक राइडिंग ग्रुप द्वारा संचालित बाइक से हुआ है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद पुलिस ने बाइक राइडिंग ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

आठ महीने पहले नोएडा में नौकरी शुरू की थी, भाई की भी पूल में डूबने से हो चुकी मौत

सोमिता के पिता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने आठ महीने पहले नोएडा में अपनी नौकरी शुरू की थी। वह एक बाइक राइडिंग ग्रुप में शामिल होने के बाद बाइक चलाने की ट्रेनिंग ले रही थीं, जो महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक चलाने की प्रशिक्षण प्रदान करती है। सोमिता के भाई की कुछ साल पहले पूल में डूबने से मौत हो चुकी थी और अब परिवार में उसकी एक बहन है जो लखनऊ में रहती है।

एकेडमी से किराए पर ली थी बाइक

लेट्स राइड इंडिया अकादमी, जो महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक चलाने का प्रशिक्षण देती है। अकादमी ने सोमिता को बाइक चलाने की ट्रेनिंग दी थी। इसी एकेडमी से सोमिता ने बाइक किराए पर ली थी। नोएडा से वह 20-25 महिला राइडर्स के साथ गुरुग्राम आई थी, जहां यह दुखद घटना हुई। सोमिता के परिवार ने इस हादसे के बाद पुलिस से न्याय की उम्मीद जताई है। उनके पिता महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यह घटना राइडिंग ग्रुप की लापरवाही के कारण हुई है और वे चाहते हैं कि इस ग्रुप के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सोमिता ने हाल ही में अपने परिवार को एक नई कार भी दिलवाई थी, लेकिन अब उनकी अनहोनी घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : अग्निवीरों को हरियाणा सरकार का 'सुरक्षा कवच': पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story