Powerhouse: गुरुग्राम में बनेगा नया पावर हाउस, इन 5 सेक्टरों की सोसायटियों में नहीं होगी बिजली कटौती

Power Supply in Gurugram
X

गुरुग्राम में बनेगा नया बिजलीघर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Power house: गुरुग्राम में करोड़ों की लागत से नया बिजलीघर बनाया जा रहा है। बिजली घर बन जाने से 5 सेक्टरों की सोसाइटियों के लोगों को बिजली का संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Gurugram Powerhouse: गुरुग्राम के सेक्टर-99A में 220 KVA क्षमता का पावर हाउस बनाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बिजलीघर को इसी साल दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। पावर हाउस बन जाने के बाद 5 सेक्टरों की सोसाइटियों में बिजली का संकट दूर हो जाएगा। मौजूदा समय में पावर हाउस न होने के कारण इन सोसाइटियों में सेक्टर-107 के बिजलीघर की सहायता से बिजली की सप्लाई की जाती है।

बिजलीघर बनाने में क्यों हुई देरी ?
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सेक्टर-99A में बिजलीघर बनाया जा रहा है कि। इस बिजलीघर को बनाने के लिए करीब 52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि पावर हाउस को 31 जुलाई तक बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। लेकिन पिछले साल नवंबर में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेश का उल्लंघन करने पर पावर हाउस को सील कर दिया था।
दरअसल आरोप लगाया गया था कि पावरहाउस निर्माण पर प्रतिबंध होने के बाद भी इसे बनाया जा रहा है। ऐसे में निर्माणाधीन एजेंसी पर 16 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। जिसकी वजह से बिजलीघर निर्माण काम में काफी देर हो गई थी। अब HVPN ने इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। एजेंसी को आदेश दिया गया है कि तय समय में काम पूरा कर लिया जाए।

16 घंटे तक रही बिजली कटौती
बताया जा रहा है कि बीते दिन करीब 3 बजे द्वारका एक्सप्रेसवे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर 18 सोसाइटियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। इन सोसाइटियों में बिजली कटौती सेक्टर-107 के बिजलीघर में फाल्ट की वजह से हुई थी। करीब 16 घंटे के बाद इन सोसाइटी में बिजली सप्लाई हुई थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि ज्यादातर रिहायशी सोसाइटी जनरेटर पर आश्रित थीं। सेक्टर-102 में सनसिटी एवेन्यू, आरओएफ आलियास, सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी के लोगों को बिजली संकट के समय ज्यादा परेशानी हुई, क्योंकि यह सोसायटी अफॉर्डेबल हाउंसिंग स्कीम के तहत बनी हैं।

कौन सी सोसाइटियों को होगा फायदा ?

पावर हाउस बन जाने के बाद सेक्टर-99, 99A, 102, 103 और 104 में तैयार और निर्माणाधीन सोसाइटियों को इसका फायदा होगा। इस पावर हाउस को 220/33 केवीए क्षमता का बनाया जा रहा है। पावर हाउस बन जाने के बाद सेक्टर-107 के बिजली लोड को HVPN की ओर से इसके ऊपर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

HVPN के अक्षीक्षण अभियंता BK राघव के मुताबिक, सेक्टर-99ए में बिजलीघर बनाया जा रहा है। इसे दिसंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने के बाद आसपास लगती सोसाइटियों को इसका फायदा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story