गुरुग्राम में नेपाली बदमाश का एनकाउंटर: फेसबुक पर बनाता था गैंग, परिवारों को बेहोश कर करता था लूटपाट

encounter
X

पैर में गोली लगने बाद गुरुग्राम में अस्पताल में भर्ती नेपाल का बदमाश। 

आरोपी फेसबुक पर फर्जी नाम से उन नेपाली घरेलू नौकरों से दोस्ती करता था, जो भारत में काम करते हैं। इन नौकरों की मदद से वह मकान मालिकों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश करता और फिर चोरी को अंजाम देता था।

गुरुग्राम में पुलिस ने एक बड़े अपराधी का एनकाउंटर करके उसे गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जो नेपाल का रहने वाला है, फेसबुक पर अपना नाम और पहचान बदलकर भारत में घरेलू नौकरों का एक गिरोह बनाता था। इस गिरोह की मदद से वह बड़ी चोरियों और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वजीराबाद के पास घूम रहा था आरोपी

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक नेपाली शख्स किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए वजीराबाद के पास घूम रहा है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने बदमाश को रुकने के लिए कहा उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी, जिससे उसमें छेद हो गया। पुलिस की चेतावनी के बावजूद जब वह लगातार गोली चलाता रहा, तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

भारत में चोरी के लिए अपनाता था शातिर तरीका

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगत बहादुर (35) बताया। वह नेपाल के कैलाली जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह भारत में चोरी करने के लिए एक बेहद ही शातिर तरीका अपनाता था।

• फेसबुक पर दोस्ती: वह फेसबुक पर फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाता था और उन नेपाली लोगों से दोस्ती करता था जो भारत के अलग-अलग शहरों में घरेलू नौकर के तौर पर काम करते हैं।

• ड्रग्स देकर चोरी : अपने नौकर दोस्तों से मिलने के बाद वह उनके साथ मिलकर मकान मालिक और उनके परिवार वालों को किसी पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर देता था।

• बस से आता, टैक्सी से लौटता : उसने यह भी बताया कि वह नेपाल से भारत आने-जाने के लिए बस का इस्तेमाल करता था। चोरी करने के बाद वह चोरी का सारा सामान एक टैक्सी में रखकर वापस नेपाल लौट जाता था, ताकि किसी को शक न हो।

आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

जगत बहादुर का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसने पिछले साल अपने साथियों के साथ मिलकर मुंबई में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। नेपाल पुलिस ने उसे 14 जुलाई 2025 को चोरी का सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था, लेकिन वह 9 अगस्त को जेल से बाहर आ गया और तुरंत भारत में अगली वारदात की योजना बनाने के लिए वापस आ गया। उसके खिलाफ गुरुग्राम, पंजाब, उत्तराखंड, मुंबई और नेपाल में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, एक बैग, लोहा काटने का कटर और अन्य औजार बरामद किए हैं। यह एनकाउंटर पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है, जिसने एक बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्य को उसके मंसूबों को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story