Gurugram Murder: गुरुग्राम में पति ने किया पत्नी का मर्डर, सरेआम चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी में शख्स ने अपनी पत्नी-बेटी को थिनर डालकर जलाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Murder in Gurugram: गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने आज 13 सितंबर शनिवार को अपनी पत्नी की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने चाकू से गोदकर महिला की हत्या कर दी। आरोपी ने थाने से कुछ दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान मध्य प्रदेश की रहने वाली 30 साल की धन्नी के तौर पर हुई है। धन्नी गुरुग्राम के सेक्टर 15 में रहती थी। मृतका के पति का नाम करण बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका का पति करण दिल्ली में रहता था, लेकिन वह आज सुबह दिल्ली से गुरुग्राम आया था।
ड्यूटी पर जाते वक्त महिला पर हमला
पुलिस का कहना है कि धन्नी सिविल लाइंस इलाके की कोठियों में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। करण को शराब पीने की लत है और अपनी लत को पूरा करने के लिए वह धन्नी से अक्सर पैसे मांगता था। धन्नी के मना करने पर करण उसके साथ मारपीट करता था। आज सुबह करण अपनी धन्नी से पैसे मांग रहा था,इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आपसी कहासुनी के बाद आज जब धन्नी अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकली आरोपी पति ने उसका पीछा किया और मौका पाकर करण ने सरेआम धन्नी पर चाकू से लगातार वार करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से धन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
पहले भी किया था हमला
पुलिस पूछताछ में मृतका के भतीजे संजय ने बताया कि उसके फूफा करण ने उसकी बुआ धन्नी को 22 अगस्त को भी मारने की कोशिश की थी। इसे लेकर थाने में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
