Murder in Gurugram: गुरुग्राम में दिल्ली के फाइनेंसर की हत्या, दिनदहाड़े बरसाईं 12 से ज्यादा गोलियां

गुरुग्राम में फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Murder in Gurugram: गुरुग्राम में बीती देर रात SPR रोड सेक्टर 77 के पास एक व्यक्ति की गोली दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगने के बाद व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा इस मामले को पुरानी रंजिश, प्रॉपर्टी विवाद या गैंगवार से जोड़कर देखे जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले की कईं एंगल से जांच की जाएगी।
हमलावरों ने 12 से ज्यादा चलाईं गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 40 साल के रोहित शौकीन के तौर पर हुई है। रोहित दिल्ली के नांगलोई इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रोहित किसी काम से बीती देर रात सोमवार को अपनी सुजुकी फ्रॉन्ज कार में सवार होकर गुरुग्राम जा रहा था, लेकिन जब वह सेक्टर 77 के पास SPR रोड पास पहुंचा तो वहां पर दूसरी कार में सवार हमलावरों ने उसका रास्ता रोक लिया, इसके बाद हमलावरों ने रोहित पर लगातार 12 से ज्यादा पर गोलियां चला दीं।
गाड़ी को कब्जे में लिया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि गोली आवाज सुनकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि रोहित को 2 से 3 गोलियां लगीं हैं। पुलिस ने रोहित की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
सिंगर फाजिलपुरिया से कनेक्शन
ऐसा भी कहा जा रहा है कि मृतक रोहित हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया का फाइनेंसर था। हालांकि इसे लेकर फाजिलपुरिया ने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। रोहित शौकीन मेरा फाइनेंसर नहीं है, मैं इसे जानता भी नहीं हूं और इस हत्या को मेरे मामले से जोड़कर ना देखा जाए।
पुलिस परिजन से करेगी पूछताछ
ACP वीरेंद्र सैनी के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और सोशल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी है और उन्हें गुरुग्राम बुलाया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ करके रोहित की पुरानी दुश्मनी या आपसी रंजिश का पता लगाएगी। हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।
