प्यार की जिद या परिवार का दबाव: प्रेमी के साथ गुरुग्राम के होटल में रुकी शादीशुदा युवती ने किया सुसाइड

Gurugram Suicide
X

हताश युवती ने होटल में सुसाइड किया। 

प्रेमी ने पुलिस को बताया कि शादी से नाराज होकर वह उसके साथ रहने की जिद कर रही थी। ससुराल से लौटने के बाद वे 3 नवंबर को दिल्ली होते हुए गुरुग्राम पहुंचे थे। युवती लगातार घर से कॉल आने के कारण गहरे मानसिक तनाव में थी।

गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में 23 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जलालपुर निवासी अंजलि के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई जब युवती का बॉयफ्रेंड, जिसके साथ वह गेस्ट हाउस में ठहरी थी वह नींद से जागा और उसे अंजलि फंदे पर लटकी मिली।

4 नवंबर को गेस्ट हाउस में ठहरी थी

घटना गुरुग्राम के लखी गेस्ट हाउस की है। अंजलि 4 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड कौशल के साथ गेस्ट हाउस के एक कमरे में ठहरी थी। कौशल ने पुलिस को बताया कि वह रात में गहरी नींद में सो रहा था। जब वह उठा तो उसने अंजलि को फंदे पर लटका पाया, जिससे हड़कंप मच गया। कौशल ने तुरंत गेस्ट हाउस मैनेजर और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 4 चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई तथा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

बॉयफ्रेंड बोला- मजबूरी की शादी और साथ रहने की जिद

पुलिस की ओर से पूछताछ किए जाने पर बॉयफ्रेंड कौशल ने इस रिश्ते और घटनाक्रम की जानकारी दी। कौशल के अनुसार उसकी और अंजलि की दोस्ती कई साल पुरानी थी।

कौशल ने बताया कि फरवरी 2025 में परिवार वालों ने अंजलि की मर्जी के खिलाफ एक लड़के से शादी कर दी थी। हालांकि, अंजलि इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। वह लगातार कौशल के साथ रहने की जिद कर रही थी। विवाह के बाद भी अंजलि और कौशल का संपर्क बना रहा, जो अंततः इस दुखद घटना का कारण बना।

बार-बार घर छोड़ा

पुलिस जांच में पता चला कि यह पहली बार नहीं था जब अंजलि ने परिवार और ससुराल को छोड़कर कौशल के साथ रहने की कोशिश की हो। शादी के कुछ महीने बाद अंजलि दोबारा कौशल के पास पहुंच गई थी और वे दोनों घर से कहीं दूर चले गए थे। इस संबंध में उनके परिवार द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि, परिवार के दबाव के कारण वे बाद में वापस लौट आए थे। हाल ही में यानी तीन नवंबर को अंजलि ने फिर से कौशल को फोन किया और बताया कि वह घर छोड़कर आ गई है और वे अब कहीं बाहर रहेंगे।

घर से निकलने के बाद ही काफी परेशान थी

कौशल ने पुलिस को आगे बताया कि घर से निकलने के बाद ही अंजलि काफी परेशान और चिंतित थी। तीन नवंबर को दोनों ने ट्रेन पकड़ी और शाम को दिल्ली पहुंचे, जहां वे एक गेस्ट हाउस में ठहरे। अगले दिन, 4 नवंबर को, वे ट्रेन से गुरुग्राम पहुंचे और लखी गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। कौशल ने पुलिस को बताया कि फिरोजाबाद से निकलने के बाद से ही अंजलि काफी परेशान थी। उसे लगातार घर से कॉल आ रहे थे। परिवार और अपने भविष्य को लेकर वह गहरे डिप्रेशन में दिखाई दे रही थी। कौशल ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह तनाव में थी। कौशल उसे समझाकर सो गया, जिसके बाद अंजलि ने यह कदम उठा लिया।

पुलिस बोली : प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या

सेक्टर 4 चौकी प्रभारी नरसिंह ने घटना की पुष्टि कर बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है। बॉयफ्रेंड कौशल से विस्तृत पूछताछ की गई है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मृतक युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत न मिलने के बाद पुलिस ने इस संबंध में आत्महत्या (Suicide) की कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। यह घटना एक बार फिर प्रेम, मर्जी और सामाजिक दबाव के बीच फंसे युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान आकर्षित करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story