गुरुग्राम में पहचान छिपाकर हिंदू युवती से की शादी: आरव बनकर फंसाया, दुबई में बेचने की रची साजिश

गुरुग्राम जिला अस्पताल में भर्ती लड़की अपना शिकायती पत्र दिखाते हुए।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने अपनी धार्मिक पहचान को गोपनीय रखकर एक शिक्षित हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी ने न केवल मंदिर में विवाह का ढोंग किया बल्कि बाद में धर्म परिवर्तन के लिए अमानवीय प्रताड़ना भी दी। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वह पीड़िता को विदेश ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
खुद को हिंदू बताकर विश्वासघात किया
बिहार की रहने वाली स्नातक पीड़िता गुरुग्राम में एक नामी ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के इंश्योरेंस विभाग में कार्यरत थी। साल 2022 की शुरुआत में उसकी मुलाकात आरिफ खान नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने अपनी पहचान आरव के रूप में दी। खुद को हिंदू बताने वाले इस शख्स ने युवती का भरोसा जीतने के लिए एक मनगढ़ंत पारिवारिक कहानी सुनाई। उसने दावा किया कि उसके पिता जीवित नहीं हैं और मां मानसिक विकार से जूझ रही है। इस कारण युवती उसकी बातों में आ गई और दोनों के बीच निकटता बढ़ गई।
मंदिर में किया फर्जी विवाह
रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए आरिफ ने नवंबर 2022 में सोहना रोड स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति से विवाह किया। उसने युवती की मांग भरी और कसमें खाईं कि जल्द ही धूमधाम से शादी करेंगे। कुछ समय बाद जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी का असली चेहरा उजागर होने लगा। उसने युवती पर गर्भपात का दबाव बनाया और बात न मानने पर उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी। हालांकि, गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने के कारण डॉक्टरों ने मना कर दिया और युवती ने बेटे को जन्म दिया।
दोस्त के खुलासे से हुआ सच्चाई का भंडाफोड़
युवती के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब आरिफ के एक करीबी ने उसे हकीकत बताई। उसे पता चला कि आरव दरअसल आरिफ है और वह पहले से ही शादीशुदा है जिसके तीन बच्चे भी हैं। इसके बाद प्रताड़ना का नया दौर शुरू हुआ। आरोपी उसे नूंह के अपने पैतृक गांव ले गया, जहां उसके परिवार ने पीड़िता पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। उसका नाम बदलकर जिया खान रख दिया गया और उसे अपनी आस्था त्याग कर नमाज पढ़ने और सिंदूर न लगाने के लिए मजबूर किया गया।
आधी रात को किया हमला
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब यह पता चला कि आरोपी ने युवती का पासपोर्ट बनवा लिया था। सामाजिक संगठनों का आरोप है कि वह उसे दुबई ले जाकर बेचने की फिराक में था, 26 जनवरी की रात को जब पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से साफ इनकार कर दिया, तो आरिफ ने उसके किराए के मकान में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।
मुख्य आरोपी और सहयोगी गिरफ्तार
सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरिफ खान, उसके मित्र तारीफ और परिवार के पांच अन्य सदस्यों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें जबरन धर्मांतरण निषेध अधिनियम, जानलेवा हमला और आपराधिक साजिश जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ और उसके सहयोगी को नूंह के धुनेला गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से युवती को शिकार बनाया था। प्रशासन ने पीड़ित युवती को सुरक्षा और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
