लेडी टीचर गिरफ्तार: रेवाड़ी के 12वीं के छात्र से बनाए संबंध, कई अश्लील VIDEO मिले

रेवाड़ी के 12वीं के छात्र से बनाए संबंध, कई अश्लील VIDEO मिले
X
गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल का मामला। लेडी टीचर ने नाबालिग छात्र से जबरन बनाए संबंध, वीडियो भी बना डाले। पुलिस ने किया अरेस्ट।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की एक लेडी टीचर को पुलिस ने नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह टीचर अपनी ही क्लास के छात्र को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर अपने घर और होटलों में बुलाती थी, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे। इस दौरान छात्र ने टीचर के कई अश्लील वीडियो भी बनाए थे, जो इस पूरे मामले में अहम सबूत बने। मामला दर्ज होने के बाद लेडी टीचर ने कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरा मामला

• चरखी दादरी की रहने वाली, छात्र की क्लास टीचर थी : यह 40 वर्षीय लेडी टीचर हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली है और गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। रेवाड़ी का पीड़ित छात्र इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था और यह महिला उसकी क्लास टीचर थी। टीचर अक्सर छात्र को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर अपने घर बुलाने की कोशिश करती थी।

• छुट्टियों में पढ़ाई के बहाने बुलाया घर: आरोप है कि जून 2024 में छात्र टीचर की बातों में आ गया। स्कूल की छुट्टियां होने के बावजूद, टीचर ने उसे पढ़ाई के बहाने अपने घर बुलाया। वहां मौके का फायदा उठाकर लेडी टीचर ने छात्र के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, और फिर उनके बीच संबंध बन गए। इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा, और लेडी टीचर बार-बार किसी न किसी बहाने छात्र को अपने घर बुलाती रही।

• पति के ऑफिस जाने के बाद बुलाती थी, होटल में भी मिलते थे: पुलिस के अनुसार, टीचर शादीशुदा है। वह अपने पति के ऑफिस जाने के बाद चुपके से छात्र को घर पर बुला लेती थी। कई बार पति के घर पर होने के डर से महिला छात्र को होटलों में भी बुलाती थी। कुछ समय बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया और वह अलग रहने लगी। इसके बाद टीचर ने छात्र को नियमित रूप से अपने घर बुलाना शुरू कर दिया।

• होटल में रिश्तेदार बताकर करती थी एंट्री : जब दोनों होटलों में मिलते थे तो छात्र के नाबालिग होने के कारण उसकी एंट्री में दिक्कत आती थी। इस समस्या से बचने के लिए टीचर होटल में फैमिली के तौर पर चेक-इन करती थी और छात्र को हमेशा अपना रिश्तेदार बताती थी, ताकि कोई परेशानी न हो। इतना ही नहीं, चेक-आउट करते समय वह भुगतान हमेशा नकद में करती थी, जिससे कोई रिकॉर्ड न रहे।

ऐसे खुला मामले का राज

• विरोध करने पर छात्र पर कराया छेड़छाड़ का मुकदमा : जून से सितंबर 2024 के बीच दोनों कई बार होटल या घर पर मिल चुके थे। हालांकि, अचानक छात्र ने इस रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया। टीचर को लगा कि कहीं उसकी पोल न खुल जाए, इसलिए उसने 20 जनवरी 2025 को छात्र पर ही छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि, इस मामले में छात्र को अग्रिम ज़मानत मिल गई। ज़मानत मिलने के बाद छात्र ने टीचर की सच्चाई सबके सामने लाने का मन बनाया।

• पिता को दिखाए अश्लील वीडियो : अग्रिम ज़मानत मिलने के बाद, छात्र के परिवार ने उससे पूरी सच्चाई जाननी चाही। तब छात्र ने अपने घरवालों को सब कुछ बताया। उसने बताया कि कैसे टीचर उसे अच्छे नंबरों का लालच देती थी और कैसे उसका यौन शोषण हुआ। इतना ही नहीं, छात्र ने अपने पिता को कुछ अश्लील वीडियो भी दिखाए, जिनमें टीचर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिख रही थी। ये वीडियो ही इस केस में मुख्य सबूत बने।

पुलिस की कार्रवाई

• पुलिस ने दर्ज किया पॉक्सो एक्ट का मामला: बेटे की पूरी कहानी और वीडियो देखने के बाद, पीड़ित छात्र के पिता रेवाड़ी के एसपी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद, 13 मार्च 2025 को पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

• केस दर्ज होते ही फरार हुई टीचर, कई बार लगाई ज़मानत याचिका: जैसे ही पुलिस ने मामला दर्ज किया, आरोपी महिला टीचर ने 21 मार्च 2025 को रेवाड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की। हालांकि, बाद में उसने खुद ही यह याचिका वापस ले ली और फरार हो गई। 7 मई 2025 को उसने दोबारा अग्रिम ज़मानत के लिए कोर्ट का रुख किया, लेकिन 14 मई को अदालत ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद 6 जून को उसने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका लगाई, जिसकी सुनवाई की तारीखें 10 जून, 18 जून और अंत में 20 जून मिलीं।

• अंतिम बहस में ज़मानत याचिका खारिज और गिरफ्तारी: तीसरी बार लगाई गई इस ज़मानत याचिका पर 20 जून 2025 को अंतिम बहस हुई। सुनवाई के बाद, जज संदीप मौदगिल की कोर्ट ने फिर से टीचर की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट से ज़मानत न मिलने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने समाज में टीचर-छात्र के रिश्ते की पवित्रता और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story