Toll Plaza: गुरुग्राम के इस टोल प्लाजा को हटाने का काम शुरू, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत

Gurugram News
X

गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाया जाएगा। 

Kherki Daula Toll Plaza: गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। इसे लेकर NHAI ने काम भी शुरू कर दिया है।

Kherki Daula Toll Plaza: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने की सालों पुरानी मांग अब जल्द पूरी हो जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से अब पचगांव में नया टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। संभावना है कि अगले 4 महीने में टोलॉ प्लाजा को बनाने का काम पूरा हो जाएगा। हजारों वाहन चालकों को इस प्रोजेक्ट की सहायता से ट्रैफिक और टोल से मुक्ति मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 8 करोड़ रुपये किए जाएंगे।

टोल प्लाजा को हटाने के लिए प्रदर्शन

लंबे समय से खेड़की दौला टोल प्लाजा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए समस्या बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसे हटाने के लिए कई बार प्रदर्शन, अनशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में लेटर भी लिखे गए हैं। टोल हट जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक और खर्च से राहत मिल जाएगी।

नया टोल प्लाजा बूथलेस होगा

HSIIDC ने NHAI को पचगांव में टोल प्लाजा के लिए 28 एकड़ जमीन दिलवाई है। इस जमीन पर 12 लेन का टोल बनाने की योजना बनाई गई है। नया टोल प्लाजा द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा की तर्ज पर बूथलेस बनेगा, इसमें आधुनिक फास्टैग रीडर लगाए जाएंगे। इसकी मदद से गाड़ियां बिना रुके 1 सेकेंड से भी कम समय में गुजर सकेंगी।

क्यों हटाया जाएगा टोल प्लाजा ?
बताया जा रहा है कि खेड़की दौला टोल प्लाजा से हर रोज 70 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इतनी गाड़ियों के लिए के लिए कम से कम 35 लेन की जरुरत पड़ती है। मौजूदा समय में केवल 25 लेन की सुविधा है। जगह की कमी की वजह से लेनों की संख्या बढ़ाना मुश्किल था, जिसे तत्काल हटाने या शिफ्ट करने की मांग की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story