सोशल मीडिया पर नई बहस: इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर कंगना रनोट का मोर्चा, जानें क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' कनेक्शन

इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर कंगना रनोट का मोर्चा, जानें क्या है ऑपरेशन सिंदूर कनेक्शन
X
शर्मिष्ठा को कोलकाता पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर वीडियो अपलोड करने और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कंगना ने शर्मिष्ठा के माफी मांगने को पर्याप्त बताया।

हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के समर्थन में अब हिमाचल के मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट खुलकर सामने आ गई हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट कर शर्मिष्ठा को तुरंत रिहा करने की मांग की है। यह मामला एक सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिस पर धार्मिक टिप्पणी और बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शर्मिष्ठा फिलहाल 13 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं।

कंगना बोलीं- राय व्यक्त करने पर परेशान करना गलत

कंगना रनोट ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- यह ठीक नहीं है कि एक युवा लड़की को उसकी राय व्यक्त करने के लिए इतना परेशान किया जाए। उसे तुरंत रिहा करना चाहिए। एक अन्य पोस्ट में कंगना ने स्वीकार किया कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया हो सकता है, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं। कंगना ने आगे कहा कि शर्मिष्ठा ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और इतना पर्याप्त होना चाहिए। उसे अब और अधिक धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया

बीते शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। शर्मिष्ठा पर आरोप है कि उसने "ऑपरेशन सिंदूर" पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उसने धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पनोली की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर #ReleaseSharmistha और #IStandwithSharmishta जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं, जो उनके समर्थन में उठ रही आवाजों को दर्शाते हैं।

पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से समझें

1. बॉलीवुड एक्टर्स पर तंज और पाकिस्तानी यूजर से बहस

पुणे से लॉ की पढ़ाई कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था 3-4 ऐसे एक्टर्स हैं जो फिल्मों में तो देश के लिए मरने की बात करते हैं, लेकिन जब मौका आया देश के लिए खड़े होने का, सोल्जर्स को सपोर्ट करने का, तो चुप्पी साध ली। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। बहुत बड़े हिपोक्रेट्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शर्मिष्ठा के लाखों फॉलोअर्स में एक पाकिस्तानी यूजर भी शामिल है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उस पाकिस्तानी यूजर ने शर्मिष्ठा की पोस्ट पर टिप्पणी की थी और आतंकियों का बचाव किया था।

2. 14 मई का विवादित वीडियो

पाकिस्तानी यूजर की टिप्पणी के जवाब में शर्मिष्ठा ने 14 मई को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उसने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसी वीडियो में धर्म विशेष को लेकर कही गई बातों को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला गंभीर हो गया।

3. वीडियो वायरल, मिली रेप और हत्या की धमकियां

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पाकिस्तान और भारत के कई मुस्लिम यूजर्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ FIR की मांग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर उसे रेप की धमकियों से लेकर 'सर तन से जुदा' तक की धमकियां मिलने लगीं। धमकियों की बाढ़ के स्क्रीनशॉट शर्मिष्ठा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए थे, जिससे उनकी जान को खतरा स्पष्ट दिख रहा था।

4. 15 मई को मांगी माफी, वीडियो हटाया

वीडियो के विरोध और पुलिस के केस दर्ज करने के बाद, शर्मिष्ठा ने 15 मई को सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी मांगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा मैं सबसे बिना शर्त माफी मांगती हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, वह मेरी निजी भावनाएं हैं। मेरा मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर मुझे माफ कर दें। वीडियो का विरोध होने पर शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर भी एक पोस्ट कर माफी मांगी थी।

5. धमकियों से डरी, कोलकाता छोड़ दिल्ली-NCR पहुंची

वीडियो हटाने और माफी मांगने के बावजूद, धमकियां लगातार जारी रहीं। अपनी सुरक्षा को देखते हुए शर्मिष्ठा ने अपने परिवार के साथ कोलकाता छोड़ दिया और दिल्ली-NCR में शिफ्ट हो गईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि पाकिस्तान पर निशाना साधने के कारण कट्टरपंथी पाकिस्तानी आतंकी मुझे निशाना बना रहे हैं।

6. न्यायिक हिरासत में शर्मिष्ठा, अगली सुनवाई 13 जून को

गुरुग्राम से गिरफ्तार करने के बाद, कोलकाता पुलिस ने 31 मई 2025 को शर्मिष्ठा को अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 13 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय शर्मिष्ठा ने गुस्से में कहा यह लोकतंत्र नहीं है और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 13 जून को होगी, जिस पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story